Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    1000 दिनों तक लगातार पीरियड्स, टेस्ट करते-करते डॉक्टर्स भी परेशान; महिला ने शेयर किया दर्द भरा अनुभव

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 02:00 PM (IST)

    अमेरिका की एक महिला ने टिकटॉक पर अपनी हेल्थ से जुड़ी जिंदगी की सबसे बड़ी बीमारी के बारे में शेयर किया है। उसने बताया कि उसे लगातार 1000 दिनों तक पीरियड्स हुए जिससे उसकी सेहत बहुत खराब रही तीन साल की पीरियड्स की कहानी दो हफ्ते तक लगातार ब्लीडिंग से शुरू हुई जिसके कारण उसे मेडिकल हेल्प लेनी पड़ी। कई डॉक्टर परामर्श परीक्षण और दवा के बावजूद ब्लीडिंग जारी रही।

    Hero Image
    महिला को लगातार हुए पीरियड्स (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका की एक टिकटॉक यूजर ने पीरियड्स को लेकर एक खतरनाक बात बताई है,जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। किसी भी महिला को पीरियड्स होना आम बात है, अगर ये 5/6 दिन हो तो ये नार्मल है। लेकिन क्या आपने कभी सुना है किसी महिला को लगातार 1000 दिन पीरियड्स हुए हैं। ऐसा ही अनुभव टिकटॉक यूजर पोपी ने शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉक्टरों से परामर्श करने के बावजूद, हाल ही में जब तक उन्हें इसका मूल कारण पता नहीं चला, तब तक उनकी बीमारी का कारण एक रहस्य ही बना रहा। पोपी ने हाल ही में एक वीडियो में खुलासा किया, 'मेरे पहले अल्ट्रासाउंड में ही यह बात पता चल गई थी, और किसी ने भी मुझे इसके बारे में बताने के बारे में नहीं सोचा।'

    पहले दो हफ्ते तक लगातार हुई ब्लीडिंग फिर...

    पोपी की तीन साल की पीरियड्स की कहानी दो हफ्ते तक लगातार ब्लीडिंग से शुरू हुई, जिसके कारण उसे मेडिकल हेल्प लेनी पड़ी। कई डॉक्टर परामर्श, परीक्षण और दवा के बावजूद, ब्लीडिंग जारी रही। उसके ओवेरी पर सिस्ट पाए गए, लेकिन इसका कारण स्पष्ट नहीं था।

    पोपी ने बतया, मेरा आयरन लेवल? बहुत कम हो गया था, भयानक ऐंठन हुई। मेरी सभी मांसपेशियों में दर्द, मेरी हड्डियों में दर्द। मुझे लगातार सिरदर्द, लगातार मतली होती है।

    डॉक्टर ने कई टेस्ट किए, लेकिन नहीं मिली सफलता

    पीसीओएस टेस्ट के बावजूद पोपी के पीरियड्स तीन महीने तक जारी रहे। डॉक्टरों ने हिस्टेरोस्कोपी की, लेकिन कोई स्पष्ट कारण नहीं मिला। एक विशेषज्ञ ने नई दवा दी और एक आईयूडी डाला, जो भी राहत देने में विफल रहा। कई परीक्षणों और विभिन्न इलाज और दवाओं को आजमाने के बावजूद, एक साल से अधिक समय तक लगातार रक्तस्राव से जूझने के कारण उसकी हताशा और हताशा बढ़ती गई।

    पोपी ने बताया, मैंने 950 दिन अत्यंत पीड़ा में बिताए हैं, अपनी जीवन भर की बचत पीरियड पैड और पीरियड प्रोडक्ट, नए ट्राउजर, नए अंडरवियर, नई चादरों पर खर्च कर दी है।

    डॉक्टर ने इसका एमआरआई और अल्ट्रासाउंड भी किया। लगातार पीरियड्स होने से उसकी सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ा। लंबे समय के बाद 950वें दिन उसकी पीरियड्स बंद हुए। उसने बताया कि अन्य टिकटॉक यूजर की मदद से उसे इस रहस्यमय बीमारी के बारे में पता चला कि इस बाइकॉर्नुएट गर्भाशय (Uterus) कहा जाता है, जिसे दिल के आकार का गर्भाशय भी कहते हैं। इस स्थिति में गर्भाशय दो भागों में बंट जाता है।

    कैसा होगा इलाज?

    राहत पाने के लिए, पोपी कई प्रक्रियाओं से गुजरने का प्लान बना रही हैं। उसके हार्मोन लेवल की जांच करने और उसके आईयूडी को हटाने के लिए एक व्यापक हार्मोनल पैनल होगा। उसे एक इलाज प्रक्रिया से भी गुजरना पड़ सकता है, जहां डॉक्टर उसके गर्भाशय की परत से असामान्य टिश्यू को हटा देंगे