Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US illegal Immigration: अवैध आव्रजन में मदद करने वाले एजेंटों पर वीजा प्रतिबंध लगाएगा अमेरिका, भारतीयों पर भी होगा असर

    Updated: Mon, 19 May 2025 10:32 PM (IST)

    US immigration policy अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने जब से राष्ट्रपति पद की शपथ ली है उस समय से ही अवैध आव्रजन को लेकर कड़ाई है। बड़ी संख्या में अवैध तरीके से अमेरिका में रहने वाले अप्रवासियों को उनके देश वापस भेजा गया है। इस बीच अमेरिकी प्रशासन ने कहा कि अवैध आव्रजन में मदद करने वाले एजेंटों पर अब वीजा प्रतिबंध लगाया जाएगा।

    Hero Image
    अवैध आव्रजन को लेकर अमेरिका लेने जा रहा बड़ा फैसला। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार बनने के साथ ही आव्रजन की नीतियों में काफी कड़ाई की गई। इस बीच अमेरिकी प्रशासन ने कहा कि वह भारत में अवैध आव्रजन को बढ़ावा देने वाली ट्रेवेल एजेंसियों पर नकेल कसेगा। अमेरिका का कहना है कि हाल के दिनों में कई अधिकारियों और ऐसी एजेंसियों के मालिकों के वीजा (visa restrictions) पर रोक लगा दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, अमेरिकी दूतावास द्वारा हाल के दिनों में जारी एक बयान में कहा गया कि भारत में स्थित और यहां से संचालित ट्रैवेल एजेंसियों के मालिकों (illegal immigration agents,) के वीजा पर प्रतिबंध लगाने का कदम उठा रहा है। माना जा रहा है कि ये कदम आव्रजन और मानव तस्करी के संचालन में शामिल लोगों की पहचान आसानी से की जा सके।

    विदेशी तस्करी नेटवर्क को समाप्त करने की कोशिश

    एक बयान में बताया गया कि अमेरिका विदेशों में उन नेटवर्क को समाप्त करने पर काम कर रहा है, जो अवैध रूप से आव्रजन को बढ़ावा देने का काम करते हैं। वहीं, इसके आड़ में मान तस्करी की जाती है। इस प्रकार के ट्रैवल एजेंसियों के मालिकों और अधिकारियों के वीजा को रद करने की कवायद शुरू कर दी गई है।

    जारी किए गए बयान में बताया गया कि अमेरिका की आव्रजन नीति का उद्देश्य न केवल विदेशी मागरिकों को यूएस में अवैध आव्रजन के बारे में जानकारी देना है, बल्कि इसपर प्रतिबंध लगाने के लिए कदम उठाने के बार में है। बयान में कहा गया कि ये वीजा प्रतिबंध वैश्विक है और ये उन लोगों पर भी लागू होती है जो अन्यथा वीजा छूट कार्यक्रम के लिए अर्हता प्राप्त करते हैं।

    अवैध अप्रवासियों को वापस भेजता है अमेरिका

    बता दें कि अमेरिका शुरू से अवैध अप्रवासियों को भारत सहित उनके देश वापस भेजता है। इसी साल फरवरी के महीने में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया था कि साल 2009 से इस साल तक अमेरिका ने 15000 से अधिक अप्रवासियों को वापस भेज रखा है। इसी साल ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद बड़ी संख्या में अमेरिका से अवैध अप्रवासियों को उनके देश वापस भेजा गया।