Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Los Angeles में भयंकर wildfires... आग बुझाने के लिए कम पड़ रहा पानी, Firenado में 12 हजार से ज्यादा घर जलकर खाक

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Sun, 12 Jan 2025 04:48 PM (IST)

    US wildfire News अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग लगातार विक्राल रूप लेती जा रही है। हर तरफ आग ही आग फैली है जिसके चलते अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। आग बुझाने की कोशिशों के बीच पानी की कमी बड़ा मुद्दा वन गया है। कैलिफॉर्निया के गवर्नर ने इसकी स्वतंत्र जांच की मांग की

    Hero Image
    अमेरिका में आग लगने की वजह से 12 हजार से ज्यादा घर खाक हो चुके हैं। (फोटो सोर्स: जागरण)

    एजंसी, लॉस ऐंजिलिस। अमेरिकी राज्य कैलिफॉर्निया के लॉस ऐंजिलिस (Los Angeles ) और इसके उपनगरों में लगी आग शनिवार को पांचवें दिन हवाओं के धीमे पड़ने के वावजूद फैलती रही। जंगलों से रिहाइश तक पहुंची इस आग में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है और 13 लापता हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12 हजार से ज्यादा घर खाक हो चुके हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो वाइडन ने आग से जूझ रहे इलाके को 'जंग का मैदान' वताया और कहा कि अब भी वहुत से लोग लापता हैं।

    आग बुझाने की कोशिशों के बीच पानी की कमी बड़ा मुद्दा वन गया है। कैलिफॉर्निया के गवर्नर ने इसकी स्वतंत्र जांच की मांग की है कि आखिर पानी की कमी ने हॉलिवुड सितारों की सरजमीं लॉस ऐंजिलिस में आग के खिलाफ जंग को कैसे नुकसान पहुंचाया है। गवर्नर ने कुछ फायर हाइड्रेट में सप्लाई की कमी और सांता यनेज जलाशय से पानी की सप्लाई की अनुपलब्धता के दावों की स्वतंत्र जांच की मांग की है।

    एक और जगह लगी आग

    मौसम विभाग ने तेज हवाओं का पूर्वानुमान दिया है, जो इस कुदरती आपदा को और बढ़ा सकता है। फिलहाल 6 जगहों पर आग लगी हुई है। इनमें सबसे नई जगह 'आर्चर (Archer) फायर' नाम दिया गया है । इस क्षेत्र में 'रेड फ्लैग' चेतावनी जारी की गई है, जो आग के गंभीर होते हालात का इशारा करती है । अब भी एक लाख लोगों के ऊपर घर छोड़ने की तलवार लटक रही है।

    लूटपाट रोकने के लिए लगाई गई कर्फ्यू

    सेंटा मोनिका (Santa Monica) में लूटपाट को रोकने के लिए कर्फ्यू घोषित किया।  अकेले लॉस ऐंजिलिस में लगी आग से अब तक करीब 4.30 लाख करोड़ रुपये (50 अरब डॉलर) के नुकसान का अनुमान है। इस काउंटी में शुक्रवार को लगभग 1 करोड़ लोगों को गलत फायर एग्जिट अलर्ट (आग वाले इलाकों से बाहर निकलने का मेसेज) मिला। अधिकारियों को कहना है कि सेलफोन टावरों में आग की वजह से यह समस्या हो रही है।

    विमान का इंजन खराब, स्लाइड से निकासी

    अमेरिका के दक्षिणी हिस्सों शुक्रवार को अचानक आए बर्फीले तूफान ने एयर ट्रैफिक को बुरी तरह प्रभावित किया। एयरलाइंस को 3000 से ज्यादा उड़ानें रद्द करनी पड़ी। हजारों अन्य में देरी हुई।

    यह भी पढ़ें: जहां देखो आग ही आग... धधक रहा लॉस एंजेलिस, 16 लोगों की मौत; 1 लाख से ज्यादा बेघर- बड़ी बातें