Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका जाने वाले भारतीयों को एक और झटका, ट्रंप सरकार ने इस कैटेगरी के वीजा पर लगा दी रोक

    विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कमर्शियल ट्रक चालकों को श्रमिक वीजा जारी करने पर रोक लगा दी है जिससे अमेरिका जाने वाले भारतीय ट्रक चालकों पर असर होगा। यह फैसला फ्लोरिडा हाईवे पर हुई दुर्घटना के बाद आया है। रूबियो का कहना है कि विदेशी चालकों की बढ़ती संख्या अमेरिकी लोगों के जीवन और स्थानीय चालकों की आजीविका के लिए खतरा है।

    By Digital Desk Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Fri, 22 Aug 2025 09:30 PM (IST)
    Hero Image
    फ्लोरिडा हाईवे पर एक दुर्घटना के बाद लिया गया फैसला (फोटो: जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कमर्शियल ट्रक चालकों को श्रमिक वीजा जारी करने पर तत्काल रोक लगा दी है। ट्रक चालक के तौर पर काम करने के लिए बड़ी संख्या में अमेरिका जाने वाले भारतीयों पर असर पड़ेगा। विदेशी ट्रक चालक आमतौर पर एच-2बी वीजा पर काम करते हैं। रूबियो का यह फैसला फ्लोरिडा हाईवे पर एक दुर्घटना के बाद सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूबियो ने कहा कि बड़े ट्रक चलाने वाले विदेशी चालकों की बढ़ती संख्या अमेरिकी लोगों के जीवन को खतरे में डाल रही है। साथ ही स्थानीय चालकों की आजीविका को कम कर रही है। इससे पहले, ट्रंप प्रशासन ने ट्रक चालकों के लिए अंग्रेजी बोलने और पढ़ने की अनिवार्यता लागू करने के लिए कदम उठाए थे।

    इसका उद्देश्य उन घटनाओं के बाद सड़क सुरक्षा में सुधार करना है, जिनमें चालकों द्वारा संकेतों को पढ़ने या अंग्रेजी बोलने में असमर्थता के कारण यातायात दुर्घटनाओं में मौतें हुई हों।

    भारतीय मूल के ट्रक चालक पर हत्या का आरोप

    अमेरिका में फ्लोरिडा हाईवे पर हुई दुर्घटना में भारतीय मूल के ट्रक चालक पर वाहन से हत्या का आरोप लगाया गया है। यह हादसा 12 अगस्त को हुआ था। आरोप है कि 28 वर्षीय हरजिंदर सिंह ने हाईवे पर गलत मोड़ लिया था, जिससे तेजी से आ रही मिनीवैन ट्रक से टकरा गई थी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई।

    इससे संबंधित एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। आरोप है कि सिंह ने 2018 में अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश किया और कैलिफोर्निया और वाशिंगटन में कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने में कामयाब रहा।

    (न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- अमेरिका की यात्रा के लिए अब भरना पड़ेगा 13 लाख रुपए तक का बॉन्ड, ट्रम्प सरकार ने क्यों लिया ये फैसला?