'मेरे बच्चों के ऊपर है वह क्या चुनेंगे हिंदू या कैथोलिक', उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की पत्नी उषा ने परिवार को लेकर खुलकर बात की
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की पत्नी उषा वेंस ने अपनी परिवार को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि हमारे बच्चे एक अंतरधार्मिक घर में पल रहे हैं क्योंकि मैं एक हिंदू हूं और मेरे पति कैथोलिक हैं। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उषा वेंस के तीन बच्चे हैं इवान, विवेक और मीराबेल।
उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की पत्नी उषा ने परिवार लेकर खुलकर बात की (फोटो- एक्स)
डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की पत्नी उषा वेंस ने अपनी परिवार को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि हमारे बच्चे एक अंतरधार्मिक घर में पल रहे हैं क्योंकि मैं एक हिंदू हूं और मेरे पति कैथोलिक हैं।
उषा वेंस ने एक पॉडकास्ट शो में मेघन मैककेन से बात की
उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उषा वेंस के तीन बच्चे हैं इवान, विवेक और मीराबेल। उषा वेंस ने एक पॉडकास्ट शो में मेघन मैककेन से बात की। उन्होंने बताया कि उनके बच्चों के पास यह चुनने का विकल्प है कि वे बड़े होने पर कैथोलिक बनना चाहते हैं या नहीं।
बच्चों के ऊपर वे क्या चुनना चाहते हैं
उन्होंने आगे कहा कि हम अपने बच्चों को कैथोलिक स्कूल भेजते हैं और हमने उन्हें प्रत्येक को विकल्प दिया है कि वे चुन सकते हैं कि वे बड़े होने पर कैथोलिक बनना चाहते हैं या नहीं और फिर स्कूल में अपनी कक्षाओं के साथ पूरी चरण-दर-चरण प्रक्रिया से गुजर सकते हैं।
उषा वेंस ने न्यूयॉर्क टाइम्स में एक लेख में जिक्र किया था कि पहले वह डेमोक्रेट थीं और उनके दोस्त हैरान थे, क्योंकि बाद में वह एक रिपब्लिकन उपराष्ट्रपति की जीवनसाथी बन गईं।
उषा वेंस ने जेडी वेंस को लेकर कही ये बात
उषा ने कहा कि जब मैं जेडी से मिली, तब वह कैथोलिक नहीं था, और उसने बाद में धर्म परिवर्तन किया और जब उसने धर्म परिवर्तन किया, तो हमने इस बारे में बहुत सारी बातचीत की, क्योंकि यह वास्तव में हमारे पहले बच्चे के जन्म के बाद हुआ था, शायद विवेक के जन्म के बाद। जब आप कैथोलिक धर्म अपनाते हैं, तो इसके साथ कई महत्वपूर्ण दायित्व जुड़ जाते हैं, जैसे अपने बच्चे को धर्म में बड़ा करना और यह सब।
आगे उषा वेंस ने कहा कि हमें इस बारे में बहुत सारी वास्तविक बातचीत करनी पड़ी कि आप ऐसा कैसे करते हैं, जबकि मैं कैथोलिक नहीं हूँ, और मेरा धर्म परिवर्तन करने या ऐसा कुछ करने का इरादा नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।