Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं भूल गया असली JD Vance कैसा दिखता है', जेलेंस्की से बहस के बाद अमेरिका के उपराष्ट्रपति को लेकर वायरल हुए ये Memes

    Updated: Thu, 06 Mar 2025 04:20 PM (IST)

    वर्मोंट में वेंस अपने परिवार के साथ स्की ट्रिप पर गए थे जहां सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की और प्रो-यूक्रेन नारे भी लगाए। अब इसके बाद से उनको लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बौछार हो गई है।कुछ तस्वीरों में जेडी वेंस का एक बहुत ही अलग वर्जन दिखाया गया है जिसमें मोटे होंठ से लेकर उनकी घनी आईआ ब्रो तक को देखा गया।

    Hero Image
    अमेरिका के उपराष्ट्रपति को लेकर वायरल हुए Memes

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ हुए यूक्रेन विवाद के बाद विरोध का सामना करना पड़ा है। वर्मोंट में वेंस अपने परिवार के साथ स्की ट्रिप पर गए थे, जहां सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की और प्रो-यूक्रेन नारे भी लगाए। अब इसके बाद से उनको लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बौछार हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया यूजर्स ने वेंस का मजाक उड़ाते हुए उन्हें इंटरनेट पर एक तमाशा बना दिया। एक्स (पूर्व में ट्विटर) जैसे प्लेटफॉर्म पर मीम्स ने उपराष्ट्रपति को अलग-अलग रूपों में दर्शाया - एक अधिक वजन वाले राक्षस से लेकर एक राक्षस तक, और यहां तक ​​कि एक लॉलीपॉप पकड़े हुए बच्चे तक।

    जेडी वेंस का अलग वर्जन

    कुछ तस्वीरों में जेडी वेंस का एक बहुत ही अलग वर्जन दिखाया गया है, जिसमें मोटे होंठ से लेकर उनकी घनी आईआ ब्रो तक को देखा गया। एक मीम में लिखा- 'मैं नरम नहीं हूं मैं बहुत घमंडी हूं'।

    इसके जवाब में जेडी वेंस ने भी पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा- ये लोग बहुत बेवकूफ हैं। हमने वर्मोंट में अपने सप्ताहांत के दौरान बहुत अच्छा समय बिताया। हमने प्रदर्शनकारियों पर ध्यान ही नहीं दिया और हम जिन लोगों से मिले, उनमें से लगभग सभी दयालुता और उदारता से पूर्ण थे।

    'हजार साल बाद भी असली जेडी वेंस नही आएगा याद'

    'सौ या हजार साल बाद भी इतिहासकार निश्चित रूप से यह नहीं कह पाएंगे कि जे.डी. वेंस असस में कैसे दिखते थे।'

    नमस्कार दोस्तों, मैं एक बहुत ही महत्वपूर्ण परियोजना पर काम कर रहा हूं और मुझे इस तरह के हर जेडी वेंस की आवश्यकता है, यदि आपके पास कोई है तो कृपया इसके साथ उत्तर दें, धन्यवाद।

    जेडी वेंस यह कुछ दशकों में केवल एक बार ऐसा होता है। 99 साल की संपत्ति के लिए लाइक और शेयर करें। आपको यात्रा या यात्राओं के लिए कभी भी पैसे की कमी नहीं होगी।

    असली जेडी वेंस कैसा है?

    हर किसी को अपना स्वयं का जेडी वेन्स बनाना चाहिए और हमें सोशल सिक्योरिटी नंबर के बजाय उनका इस्तेमाल करना चाहिए

    अब मेरे दिमाग में जेडी वेंस की छवि भी नहीं आ रही है, मैं बस यही देख सकता हूं