'मैं भूल गया असली JD Vance कैसा दिखता है', जेलेंस्की से बहस के बाद अमेरिका के उपराष्ट्रपति को लेकर वायरल हुए ये Memes
वर्मोंट में वेंस अपने परिवार के साथ स्की ट्रिप पर गए थे जहां सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की और प्रो-यूक्रेन नारे भी लगाए। अब इसके बाद से उनको लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बौछार हो गई है।कुछ तस्वीरों में जेडी वेंस का एक बहुत ही अलग वर्जन दिखाया गया है जिसमें मोटे होंठ से लेकर उनकी घनी आईआ ब्रो तक को देखा गया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ हुए यूक्रेन विवाद के बाद विरोध का सामना करना पड़ा है। वर्मोंट में वेंस अपने परिवार के साथ स्की ट्रिप पर गए थे, जहां सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की और प्रो-यूक्रेन नारे भी लगाए। अब इसके बाद से उनको लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बौछार हो गई है।
सोशल मीडिया यूजर्स ने वेंस का मजाक उड़ाते हुए उन्हें इंटरनेट पर एक तमाशा बना दिया। एक्स (पूर्व में ट्विटर) जैसे प्लेटफॉर्म पर मीम्स ने उपराष्ट्रपति को अलग-अलग रूपों में दर्शाया - एक अधिक वजन वाले राक्षस से लेकर एक राक्षस तक, और यहां तक कि एक लॉलीपॉप पकड़े हुए बच्चे तक।
जेडी वेंस का अलग वर्जन
कुछ तस्वीरों में जेडी वेंस का एक बहुत ही अलग वर्जन दिखाया गया है, जिसमें मोटे होंठ से लेकर उनकी घनी आईआ ब्रो तक को देखा गया। एक मीम में लिखा- 'मैं नरम नहीं हूं मैं बहुत घमंडी हूं'।
इसके जवाब में जेडी वेंस ने भी पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा- ये लोग बहुत बेवकूफ हैं। हमने वर्मोंट में अपने सप्ताहांत के दौरान बहुत अच्छा समय बिताया। हमने प्रदर्शनकारियों पर ध्यान ही नहीं दिया और हम जिन लोगों से मिले, उनमें से लगभग सभी दयालुता और उदारता से पूर्ण थे।
I’M NOT SOFT I’M VEWWY HAWD https://t.co/nwXUYOWa8r pic.twitter.com/9Eg3Thy7n5
— evan loves worf (@esjesjesj) March 4, 2025
'हजार साल बाद भी असली जेडी वेंस नही आएगा याद'
'सौ या हजार साल बाद भी इतिहासकार निश्चित रूप से यह नहीं कह पाएंगे कि जे.डी. वेंस असस में कैसे दिखते थे।'
In a hundred or a thousand years' time, historians will be unable to say for certain what JD Vance actually looked like. pic.twitter.com/Z21iJcSz8w
— RAW EGG NATIONALIST (@Babygravy9) March 5, 2025
नमस्कार दोस्तों, मैं एक बहुत ही महत्वपूर्ण परियोजना पर काम कर रहा हूं और मुझे इस तरह के हर जेडी वेंस की आवश्यकता है, यदि आपके पास कोई है तो कृपया इसके साथ उत्तर दें, धन्यवाद।
hello everyone i am working on a very important project and i need every jd vance edit like this if you have any please reply with it thank u pic.twitter.com/w7IbEaUv6g
— elijah daniel (@elijahdaniel) March 3, 2025
जेडी वेंस यह कुछ दशकों में केवल एक बार ऐसा होता है। 99 साल की संपत्ति के लिए लाइक और शेयर करें। आपको यात्रा या यात्राओं के लिए कभी भी पैसे की कमी नहीं होगी।
असली जेडी वेंस कैसा है?
हर किसी को अपना स्वयं का जेडी वेन्स बनाना चाहिए और हमें सोशल सिक्योरिटी नंबर के बजाय उनका इस्तेमाल करना चाहिए
This is rare JD Vance it happens only once in a few decades. Like and share for 99 years of wealth. You will never lack money for travel or trips 🙏 🍀 pic.twitter.com/6AkeEbHhQ9
— Gregory G. Glimmer (@GregoryGlimmer) March 4, 2025
अब मेरे दिमाग में जेडी वेंस की छवि भी नहीं आ रही है, मैं बस यही देख सकता हूं
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।