Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया, निजी तस्वीरें और चैट्स... अमेरिका जा रहे हैं तो फोन कर लें 'साफ-सुथरा', US कस्टम बिना वारंट करेगा तलाशी

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 08:57 AM (IST)

    अमेरिका जाने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वे अपने फोन और लैपटॉप से निजी तस्वीरें हटा लें। अमेरिकी मीडिया के अनुसार राष्ट्रपति ट्रंप की उन्नत जांच नीतियों के तहत CBP अधिकारियों को यात्रियों के उपकरणों की तलाशी लेने का अधिकार है। कई बार यात्रियों को डिजिटल सामग्री के आधार पर हिरासत का सामना करना पड़ा है।

    Hero Image
    फ्रांसीसी वैज्ञानिक को अमेरिका में दाखिल होने से रोक दिया गया, इसकी वजह ट्रंप की आलोचना थी। (फोटो सोर्स- रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका जाने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वे अपने फोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से निजी तस्वीरें और संवेदनशील जानकारी हटा लें।

    अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, राष्ट्रपति ट्रंप की नई 'उन्नत जांच' नीतियों (Enhanced Vetting Policy) के तहत अमेरिकी सीमा पर कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन (CBP) अधिकारियों को यात्रियों के उपकरणों की गहन तलाशी लेने का अधिकार है।

    कई बार यात्रियों को डिजिटल सामग्री, जैसे राजनीतिक सोच या निजी तस्वीरों के आधार पर हिरासत या निर्वासन का सामना करना पड़ा है। इन नीतियों को कार्यकारी आदेशों के जरिए लागू किया गया है, जिसके तहत अधिकारी बिना वारंट के फोन, लैपटॉप और सोशल मीडिया खातों की जांच कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें इसी साल मार्च में एक फ्रांसीसी वैज्ञानिक को अमेरिका में दाखिल होने से रोक दिया गया क्योंकि उनके फोन में ट्रंप प्रशासन की आलोचना वाले मैसेज मिले थे।

    अमेरिका में सरहद में डिजिटल तलाशी

    CBP अधिकारियों को सीमा पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच करने का कानूनी अधिकार है। इसमें फोन, लैपटॉप और टैबलेट शामिल हैं। अधिकारी आपके टेक्स्ट मैसेज, सोशल मीडिया गतिविधियां, तस्वीरें, ईमेल और यहां तक कि ब्राउजर हिस्ट्री भी देख सकते हैं।

    द गार्जियन की एक रिपोर्ट में बताया गया कि हाल ही में मिशिगन यूनिवर्सिटी के एक फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारी का प्रतिनिधित्व करने वाले लेबनानी-अमेरिकी वकील अमीर मकलीद को डेट्रॉइट मेट्रो हवाई अड्डे पर रोका गया। आतंकवाद रोधी दस्ते के एक एजेंट ने उनसे पूछताछ की और उनके फोन की तलाशी ली।

    एजेंटों को उनकी पहचान पहले से पता थी और उनके संपर्कों के बारे में सवाल किए गए। हालांकि, बाद में उन्हें घर जाने की इजाजत दे दी गई।

    यह भी पढ़ें: Elon Musk ने पॉलिटिकल पार्टी का किया एलान! बोले- 80 प्रतिशत लोगों ने किया समर्थन; Party का नाम भी बताया