Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US Train Accident: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में बड़ा ट्रेन हादसा, दुर्घटना में सात लोग घायल

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Thu, 03 Aug 2023 11:51 PM (IST)

    अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में गुरुवार को एक ट्रेन हादसा हो गया। इस ट्रेन हादसे में सात लोग घायल हो गए हैं। हादसे में अभी तक किसी के मरने की खबर सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि ये हादसा गुरुवार सुबह न्यूयॉर्क शहर के क्वींस बरो में एक स्टेशन के बाहर हुआ जहां एक ट्रेन पटरी से उतर गई।

    Hero Image
    अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में बड़ा ट्रेन हादसा। (सांकेतिक तस्वीर)

    न्यूयॉर्क, रायटर्स। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में गुरुवार को एक ट्रेन हादसा हो गया। इस ट्रेन हादसे में सात लोग घायल हो गए हैं। हादसे में अभी तक किसी के मरने की खबर सामने नहीं आई है।

    ट्रेन हादसे में सात घायल

    बताया जा रहा है कि ये हादसा गुरुवार सुबह न्यूयॉर्क शहर के क्वींस बरो में एक स्टेशन के बाहर हुआ, जहां एक ट्रेन पटरी से उतर गई। इसमें कम से कम सात लोग मामूली रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गयाा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे हुआ ट्रेन हादसा?

    अग्निशामक विभाग ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के बाद टीम स्टेशन पर पहुंच कर यात्रियों को बचाने में मदद की। उन्होंने कहा कि इनमें अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है। ट्रेन के पटरी से उतरने का कारण तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका है।

    बस का उपयोग करने की अपील

    लॉन्ग आइलैंड रेल रोड (एलआईआरआर) ने कहा कि ट्रेनें अभी भी चल रही हैं, लेकिन हिलसाइड, हॉलिस और क्वींस विलेज को बायपास कर रही हैं। हालांकि, लोगों को इस रूट पर ट्रेन के बजाय बस का उपयोग करने का आग्रह किया है।

    घटनास्थल पर टीमें मौजूद

    न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने कहा कि उन्हें ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना के बारे में जानकारी दी गई है और आपातकालीन प्रतिक्रिया में सहायता के लिए राज्य कर्मियों को भेजा गया है। होचुल ने कहा कि उनका कार्यालय सभी यात्रियों और रेल कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्थिति पर नजर बनाई है।

    इससे आठ दिन पहले निर्माणस्थल पर एक क्रेन में आग लग गई थी, जिसमें छह लोग घायल हो गए थे। वहीं, उस दुर्घटना के बाद लिंकन टनल से न्यू जर्सी तक यातायात बाधित हो गया था।