Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड में विदेशी छात्रों के दाखिले पर रोक लगाने की दी चेतावनी

    By Agency Edited By: Chandan Kumar
    Updated: Thu, 17 Apr 2025 09:43 PM (IST)

    होमलैंड सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम ने हार्वर्ड से विदेशी छात्रों की अवैध और हिंसक गतिविधियों के रिकॉर्ड मांगे अन्यथा वीजा धारकों के दाखिले पर रोक की चेतावनी दी। नोएम ने 27 लाख डॉलर के अनुदान रद्द किए। ट्रंप ने हार्वर्ड का कर-मुक्त दर्जा रद करने की धमकी दी। हार्वर्ड ने कानूनी आधार की कमी बताते हुए अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा की बात कही।

    Hero Image
    होमलैंड सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय पर विदेशी छात्रों की गतिविधियों को लेकर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

    पीटीआई, वॉशिंगटन। होमलैंड सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम ने कहा कि हार्वर्ड को पत्र लिखकर 30 अप्रैल तक विदेशी छात्र वीजा धारकों की अवैध और हिंसक गतिविधियों के बारे में रिकॉर्ड मांगे गए हैं। साथ ही चेतावनी दी कि अगर उनकी बात नहीं मानी गई तो वह विदेशी छात्रों के दाखिले पर रोक लगा सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएम ने बुधवार को हार्वर्ड को 27 लाख डॉलर से अधिक की राशि के दो अनुदानों को रद करने की भी घोषणा की। हार्वर्ड के एक प्रवक्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय सप्ताह की शुरुआत में दिए गए अपने बयान पर कायम है कि वह अपने संवैधानिक अधिकारों को नहीं छोड़ेगा।

    ट्रंप की टैक्स-मुक्त दर्जा रद करने की धमकी

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को हार्वर्ड को कर-मुक्त दर्जा छीनने की भी धमकी दी थी। हार्वर्ड ने कहा कि उसकी कर-मुक्त स्थिति को रद करने का कोई कानूनी आधार नहीं है। ऐसी कार्रवाई से छात्रों के लिए वित्तीय सहायता कम हो जाएगी और कुछ महत्वपूर्ण चिकित्सा अनुसंधान कार्यक्रमों को छोड़ना पड़ेगा।

    विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार, हार्वर्ड में 6,793 अंतरराष्ट्रीय छात्र पढ़ रहे हैं, जो 2024-25 शैक्षणिक वर्ष में नामांकन का 27.2 प्रतिशत है।

    यह भी पढ़ें: 'इनकम टैक्स खत्म कर देंगे', Tariff से कैसे मालामाल होगा अमेरिका? ट्रंप ने दिया जवाब

    comedy show banner
    comedy show banner