Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US: अमेरिका में हिंदू मंदिर में हुई चोरी, बेशकीमती सामान लेकर उड़े, टेक्सास के ओंकारनाथ मंदिर की घटना

    By Mahen KhannaEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Fri, 20 Jan 2023 04:42 PM (IST)

    Theft in Hindu Temple in US टेक्सास में एक हिंदू मंदिर में चोरों ने धावा बोला है। चोरों ने मंदिर परिसर से कुछ ऐसी बेशकीमती सामान चुरा लिया जिससे भारतीय समुदाय सदमे में है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    US के हिंदू मंदिर में हुई चोरी।

    ह्यूस्टन, एजेंसी। Theft in Hindu Temple in US अमेरिका के टेक्सास में एक हिंदू मंदिर में चोरों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया है। चोरों ने मंदिर परिसर से कुछ ऐसी बेशकीमती सामान चुरा लिया, जिससे भारतीय समुदाय सदमे में है। स्थानीय मीडिया चैनल केबीटीएक्स-टीवी ने बताया कि यह घटना 11 जनवरी को टेक्सास की ब्रेजोस घाटी में श्री ओंकारनाथ मंदिर में हुई।

    दान पेटी और एक तिजोरी की चोरी

    ब्राजोस वैली श्री ओंकारनाथ मंदिर के बोर्ड के सदस्य श्रीनिवास सुंकरी ने बताया कि जब यह हुआ तो ऐसा लगा जैसे हमारे पर आक्रमण की भावना से यह हुआ हो। बता दें कि ब्राज़ोस घाटी में यह एकमात्र हिंदू मंदिर है। चोर खिड़की से मंदिर के अंदर घुसे और दान पेटी और एक तिजोरी जिसमें कीमती सामान रखा जाता था ले गए।

    सभी पुजारी सुरक्षित

    मंदिर के बोर्ड के सदस्य ने कहा कि मंदिर के ठीक पीछे एक अपार्टमेंट में रहने वाले पुजारी और उनका परिवार सुरक्षित है। मंदिर के अंदर सीसीटीवी कैमरों द्वारा कैद किए गए एक वीडियो में एक व्यक्ति को मंदिर को न देखते हुए और सीधे दान पेटी में जाते हुए देखा गया है। इसके बाद संदिग्ध ने मंदिर की खिड़की को बाहर निकालने के लिए इस्तेमाल किया।

    चोरी की हो रही जांच

    सुंकरी ने बताया कि उन्होंने रविवार को एक सभा में समुदाय के सदस्यों को इस बारे में सूचित किया और अधिक सुरक्षा के लिए नेताओं की मदद मांगी। नेताओं ने हालांकि कहा कि वो इसको आगे उठाएंगे और दोषियों को सजा दिलवाएंगे। दूसरी ओर ब्रेजोस काउंटी शेरिफ पुलिस का कहना है कि वे चोरी की जांच कर रहे हैं।
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें