Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में 1300 से ज्यादा अधिकारियों की नौकरी पर संकट, विदेश विभाग ने की छंटनी की तैयारी; हो रहा विरोध

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 08:39 PM (IST)

    अमेरिकी विदेश विभाग 1300 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी में है जिनमें सिविल सरवेंट और फॉरेन सर्विस अधिकारी शामिल हैं। इन्हें प्रशासनिक अवकाश पर भेजा जाएगा जिसके बाद उनकी नौकरी खत्म हो जाएगी। विभाग राजनयिक प्राथमिकताओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए यह कदम उठा रहा है।

    Hero Image
    रिपब्लिकन सहयोगियों ने इस कदम को जरूरी बताया है (फोटो: रॉयटर्स)

    एपी, वाशिंगटन। अमेरिका में विदेश विभाग ने 1300 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी कर ली है। इसमें 1107 सिविल सरवेंट और 246 फॉरेन सर्विस अधिकारी शामिल हैं। इन सभी अधिकारियों को 120 दिन के प्रशासनिक अवकाश पर भेजा जाएगा। इसके बाद उनकी जॉब आधिकारिक तौर पर खत्म हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्यादातक सिविल सरवेंट के लिए सेपरेशन पीरियड 60 दिन का रखा गया है। नोटिस में कहा गया है कि डिपार्टमेंटल रिऑर्गनाइजेशन के कारण विभाग राजनयिक प्राथमिकताओं पर फोकस करने के लिए डोमेस्टिक ऑपरेशन को स्ट्रीमलाइन कर रहा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, विदेश मंत्री मार्को रुबियो और उनके रिपब्लिकन सहयोगियों ने इस कदम को जरूरी बताया है।

    डिप्लोमैट्स ने की कदम की आलोचना

    कई वर्तमान और पूर्व डिप्लोमैट्स ने इस कदम की आलोचना की है। उनका कहना है कि ये अमेरिका के प्रभाव और विदेशों में मौजूदा और उभरते खतरों का मुकाबला करने की उसकी क्षमता को कमजोर करेंगी। हालांकि ट्रंप प्रशासन ने शुरुआत से ही फेडरल सरकार के आकार को छोटा करने की कई कोशिशें की हैं।

    अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के एक हालिया फैसले के बाद छंटनी शुरू करने का रास्ता भी साफ हो गया है। बता दें कि विदेश विभाग ने गुरुवार को ऑफिशियली यह जानकारी दी थी कि वह जल्द ही कुछ कर्मचारियों को छंटनी के नोटिस भेजेगा। इसके बाद से ही आशंका जताई जा रही थी कि कई हजार लोगों की नौकरी जा सकती है।

    अमेरिकी विदेश सेवा संघ ने पिछले महीने विदेश विभाग से नौकरियों में कटौती रोकने का आग्रह किया था। एसोसिएशन के अध्यक्ष टॉम याज्डगेर्डी ने कहा था कि विदेश सेवा को इस तरह बाधित करने से राष्ट्रीय हित खतरे में पड़ेंगे और दुनिया भर के अमेरिकियों को इसके परिणाम भुगतने होंगे।

    यह भी पढ़ें- US News: ट्रंप के जन्मजात नागरिकता खत्म करने आदेश पर बड़ा फैसला, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद जज ने लगाई रोक