US Snow Storm: अमेरिका में बर्फीले तूफान पीड़ितों की तलाश जारी, बफैलो शहर की सड़कें खुलीं
अमेरिका में पिछले हफ्ते आए बर्फीले तूफान के बाद लोगों को कुछ राहत मिलने लगी है। तूफान से बुरी तरह प्रभावित बफैलो शहर में गुरुवार से सड़कों को फिर से खोल दिया गया। बचाव दल अभी भी मृतकों व हिमपात में फंसे पीड़ितों की तलाश में जुटा है।
न्यूयार्क, एपी। अमेरिका में पिछले हफ्ते आए बर्फीले तूफान के बाद लोगों को कुछ राहत मिलने लगी है। तूफान से बुरी तरह प्रभावित बफैलो शहर में गुरुवार से सड़कों को फिर से खोल दिया गया। बचाव दल अभी भी मृतकों व हिमपात में फंसे पीड़ितों की तलाश में जुटा है। न्यूयार्क राज्य के दूसरे सबसे बड़े आबादी वाले शहर बफैलों में ड्राइविंग पर लगी रोक गुरुवार मध्य रात्रि से हटा ली गई।
बर्फीले तूफान से 40 लोगों की मौत
मेयर बाइरन ब्राउन ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि रिपोर्ट के अनुसार भयानक बर्फीले तूफान से पश्चिमी न्यूयार्क में कम से कम 40 लोगों की जान गई है, इसमें ज्यादातर बफैलो शहर से हैं। ब्राउन ने एक प्रेसवार्ता में बताया कि बर्फ हटाने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है। उपनगरीय सड़कों, प्रमुख हाईवे व बफैलो नियाग्रा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को पहले ही खोला जा चुका है।
लोगों को हिदायत की गई जारी
मेयर ब्राउन ने लोगों से अपील की है कि अगर जरूरी न हो तो लोग ड्राइव न करें। बिजली जाने से अंधेरे में रह रहे लोगों के दरवाजे-दरवाजे जाकर नेशनल गार्ड जांच कर पीड़ितों की तलाश में जुटे हैं। वहीं, मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, इस हफ्ते बर्फ मिश्रित बारिश हो सकती है। न्यूयार्क के गवर्नर कैथी होचुल ने कहा कि राज्य जरूरत पड़ने पर संभावित बाढ़ से निपटने के लिए लगभग आठ लाख सैंडबैग और 300 से अधिक पंप और जनरेटर तैनात करने के लिए तैयार हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।