Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    America : सिख परिवार की हत्या का संदिग्ध 4 मामलों में है आरोपित, अदालत में खुद को बताया निर्दोष

    By AgencyEdited By: Dhyanendra Singh Chauhan
    Updated: Fri, 14 Oct 2022 12:39 PM (IST)

    US Sikh Family Murder पीड़ितों के शव अपहरण के दो दिन बाद कैलिफोर्निया के सुदूर इलाके में मिले थे। कैलिफोर्निया के जोकिन घाटी में बादाम के बाग में काम कर रहे एक किसान को चारो शवों के अवशेष मिले थे। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    तीन अक्टूबर को अपहरण कर की थी हत्या

    सैन फ्रांसिस्को, पीटीआइ। अमेरिका के कैलिफोर्निया में पिछले दिनों भारतीय मूल के चार नागरिकों की अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। आठ महीने की बच्ची और उसके परिवार के अपहरण और फिर हत्या के आरोपी व्यक्ति ने गुरुवार को खुद को दोषी नहीं ठहराया है। जीसस सालगाडो (Jesus Salgado) ने कथित तौर पर आठ महीने की आरोही उसके माता-पिता और उसके चाचा को तीन अक्टूबर को अपहरण कर लिया था। अपहरण के कुछ ही देर बाद उसने चारों को मार डाला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सागलगाडो के वकील ने टिप्पणी करने से किया इनकार

    48 वर्षीय आरोपी ने गुरुवार सुबह कोर्ट में उसने खुद को निर्दोष बताया है। केएफएसएन टीवी ने बताया कि आरोपी अब अगले महीने अदालत में पेश होगा। तब तक वह बिना जमानत के जेल में रहेगा। वहीं, सालगाडो के वकील डगलस फोस्टर ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

    बता दें कि पीड़ितों के शव अपहरण के दो दिन बाद कैलिफोर्निया के सुदूर इलाके में मिले थे। कैलिफोर्निया के जोकिन घाटी में बादाम के बाग में काम कर रहे एक किसान को चारो शवों के अवशेष मिले थे।

    चार मामलों में है आरोपित

    सालगाडो विशेष परिस्थितियों में प्रथम श्रेणी की हत्या के चार मामलों का आरोपी है। अधिकारियों का आरोप है कि हत्याएं एक अपहरण के दौरान हुईं और एक ही मामले में कई हत्याओं का हिस्सा थीं। सालगाडो पर आगजनी करने और बन्दूक रखने का भी आरोप है। अगर दोषी ठहराया जाता है, तो वह पैरोल की संभावना के बिना अपना शेष जीवन जेल में बिता सकता है।

    6 अक्टूबर को आरोपित को किया गया गिरफ्तार

    परिवार के लापता होने की जांच 3 अक्टूबर को शुरू हुई थी। जब परिवार के सदस्य अमनदीप और उसके भाई-भाभी के बच्चे का पता नहीं लगा सके, तो उन्होंने परिवार के लापता होने की सूचना दी थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सालगाडो को 6 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। उसे दो दिनों तक अस्पताल में रखा गया और फिर जेल में डाल दिया गया था।

    comedy show banner
    comedy show banner