मियामी (अमेरिका), एजेंसी। अमेरिका के मियामी बीच में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया है। समाचार एजेंसी एपी ने पुलिस के हवाले से इस घटना की पुष्टि की है।

अमेरिका में लगातार बढ़ी हैं गोलीबारी की घटनाएं

बता दें कि अमेरिका में बीते कुछ वक्त से गोलीबारी की घटनाएं सामने आई हैं। देश में गोलीबारी की घटनाओं को लेकर राष्ट्रपति जो बाइडन कई बार दुख भी व्यक्त कर चुके हैं। बीते दिन ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बंदूक के दुरुपयोग पर अंकुश लगाने संबंधी एक नए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे। इस आदेश के तहत बंदूक की बिक्री के दौरान की जाने वाली पृष्ठभूमि की जांच की संख्या बढ़ाने के प्रयास को मजबूती मिलेगी।

खबर अपडेट हो रही है।

Edited By: Mohd Faisal