Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US Shooting: नौकरी तलाश रहे भारतीय छात्र को अमेरिका में गोलियों से भूना; मौत पर मचा बवाल

    Updated: Mon, 20 Jan 2025 01:58 PM (IST)

    अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में हमलावर ने हैदराबाद के लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान रवि तेजा के रूप में हुई है जो हैदराबाद के आरके पुरम ...और पढ़ें

    Hero Image
    अमेरिका के वॉशिंगटन में हैदराबाद के एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    एएनआई, वॉशिंगटन।  अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में गोलीबारी की घटना में एक हैदराबाद के लड़के की मौत हो गई है। मृतक की पहचान रवि तेजा के रूप में हुई है, जो हैदराबाद के आरके पुरम ग्रीन हिल्स कॉलोनी का निवासी था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौकरी की तलाश में थे रवि

    हैदराबाद के चैतन्यपुरी में ग्रीन हिल्स कॉलोनी में आरके पुरम के मूल निवासी रवि तेजा वर्ष 2022 में अपनी मास्टर्स की पढ़ाई करने गए थे। पढ़ाई पूरी कर ली थी और नौकरी के लिए ट्रायल पर थे। घटना के बाद हैदराबाद में रवितेज के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।

    पिछले साल तेलंगाना के एक युवक की हुई थी हत्या 

    बता दें कि अमेरिका में इस तरह की गोलीबारी की घटनाएं आम बात बन चुकी है।  पिछले साल नवंबर में तेलंगाना के खम्मम जिले के रहने वाले एक युवक की शिकागो में एक गैस स्टेशन पर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।