Richard Verma: अमेरिकी सीनेट ने की विदेश विभाग के शीर्ष पद के लिए भारतीय-अमेरिकी रिचर्ड वर्मा की पुष्टि

संयुक्त राज्य अमेरिका की सीनेट ने गुरुवार को भारतीय अमेरिकी रिचर्ड वर्मा (Richard Verma ) को राज्य प्रबंधन और संसाधन के उप सचिव के रूप में पुष्टि की है। सीनेट ने 54 वर्षीय वर्मा की पुष्टि 67-26 मतों से की।