Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी विदेश मंत्री ने एस जयशंकर से की बात, पहले पाकिस्तानी आर्मी चीफ मुनीर को किया था फोन; क्या हुई बात?

    Updated: Sat, 10 May 2025 12:04 PM (IST)

    अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिफ मुनीर से फोन पर बात की। रुबियो ने तनाव कम करने और सीधे संवाद को बढ़ावा देने पर जोर दिया। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता टैमी ब्रुस ने कहा कि रुबियो ने विवादों से बचने के लिए उत्पादक चर्चाओं में अमेरिकी समर्थन की पेशकश की।

    Hero Image
    अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो ने भारत-पाकिस्तान से तनाव कम करने की बात कही है। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच फोन किया है।

    अमेरिकी विदेश मंत्री ने इससे पहले पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिफ मुनीर को भी फोन किया था। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता टैमी ब्रुस के मुताबिक, "विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारतीय विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर से बात की। विदेश मंत्री रुबियो ने इस बात पर ज़ोर दिया कि दोनों पक्षों को तनाव कम करने और गलतफहमी से बचने के लिए सीधे संवाद को फिर से स्थापित करने के तरीकों की पहचान करने की ज़रूरत है। उन्होंने भविष्य के विवादों को टालने के लिए उत्पादक चर्चाओं को सुविधाजनक बनाने में अमेरिकी समर्थन का प्रस्ताव रखा।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी विदेश मंत्री और आर्मी चीफ मुनीर को भी लगाया फोन

    अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार से भी बात की। विदेश मंत्री रुबियो ने दोहराया कि दोनों पक्षों को मौजूदा स्थिति को कम करने के तरीके खोजने चाहिए और गलत अनुमान से बचने के लिए सीधे संवाद को फिर से स्थापित करना चाहिए। उन्होंने भविष्य के संघर्षों से बचने के लिए रचनात्मक वार्ता शुरू करने में अमेरिकी सहायता की भी पेशकश की। 

    इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिफ मुनीर को भी फोन किया और हालात को सामान्य बनाने के अपील की।

    यह भी पढे़ं: