Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे चीन, जलवायु परिवर्तन सहित कई मुद्दों पर करेंगे चर्चा

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Wed, 01 Feb 2023 06:44 AM (IST)

    अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन पाचं और छह फरवरी को दो दिवसीय यात्रा पर चीन जाएंगे। इस दौरान वह चीनी अधिकारियों के साथ रूस और यूक्रेन युद्ध पर चर्चा करेंगे। व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने यह जानकारी दी है। फाइल फोटो।

    Hero Image
    अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे चीन।

    वाशिंगटन, रायटर। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन पाचं और छह फरवरी को दो दिवसीय यात्रा पर चीन जाएंगे। इस दौरान वह चीनी अधिकारियों के साथ रूस और यूक्रेन युद्ध पर चर्चा करेंगे। व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि चीन द्वारा पिछले साल अगस्त में तत्कालीन अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी की ताइवान यात्रा का विरोध करने के बाद दोनों देशों के बीच सेनाओं और जलवायु परिवर्तन जैसे कई मुद्दों पर बातचीत को रोक दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई मुद्दों पर करेंगे चर्चा

    किर्बी ने कहा कि विदेश मंत्री व्लिंकन अपने दो दिवसीय चीन की यात्रा के दौरान दोनों देशों की सेनाओं और जलवायु परिवर्तन जैसे कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। किर्बी ने कहा, "मुझे पता है कि वह उन सभी मुद्दों को संबोधित करने में सक्षम होने की उम्मीद कर रहे हैं और निश्चित रूप से यूक्रेन में युद्ध उन मुद्दों में से एक होगा, जिसे हम विदेश मंत्री द्वारा उठाए जाने की उम्मीद कर सकते हैं।"

    पेलोसी ने की थी ताइवान की यात्रा

    मालूम हो कि हाल ही में हाल ही में तत्कालीन अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने चीन की यात्रा की थी, जिसपर चीन ने कहा था कि अगर अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी (US House of Representatives Nancy Pelosi) ताइवान की यात्रा करेंगी तो चीन 'दृढ़ और कड़े कदम' उठाएगा।

    यूक्रेन को सैन्य मदद करने की अपील 

    मालूम हो कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने के बाद नाटो ने हथियार भेजने सहित कई तरह से कीव की मदद की है। अब नाटो के सेक्रेटरी जनरल जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने दक्षिण कोरिया से यूक्रेन के लिए सैन्य समर्थन बढ़ाने की अपील की है। स्टोलटेनबर्ग इस वक्त सियोल में हैं। उनके इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य यूक्रेन में युद्ध व चीन के साथ बढ़ती प्रतिस्पर्धा के सामने अमेरिकी सहयोगियों से संबंध मजबूत करना है।

    यह भी पढ़ें-

    पांच साल में मेडिकल डिवाइस आयात दोगुना, लेकिन चीन से आयात तीन गुना बढ़ा; इंपोर्ट पर निर्भरता 80% से अधिक

    Fact Check: गोपालगंज में क्रिकेट खेलने के विवाद के कारण हुई हिंसा की घटना को सांप्रदायिक रंग देकर किया जा रहा वायरल