Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अमेरिकी सीक्रेट सर्विस की प्रमुख किम्बर्ली चीटल ने दिया इस्तीफा, ट्रंप पर हुए हमले को बताया था एजेंसी की नाकामी

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Tue, 23 Jul 2024 09:42 PM (IST)

    अमेरिकी सीक्रेट सर्विस की निदेशक किम्बर्ली चीटल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मालूम हो कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर हुए हमले के बाद किम्बर्ली जांच के दायर में आ गई थीं। उन्होंने स्विकार किया था कि ट्रंप पर हुए हमले को सीक्रेट सर्विस रोकने में नाकाम रही थी। मालूम हो कि एक चुनावी रैली में ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ था।

    Hero Image
    ट्रंप पर हुए हमले के बाद अमेरिकी सीक्रेट सर्विस की निदेशक किम्बर्ली चीटल ने दिया इस्तीफा। फोटो- रायटर।

    रायटर, वाशिंगटन। अमेरिकी सीक्रेट सर्विस की निदेशक किम्बर्ली चीटल (Kimberly Cheatle) ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

    एक चुनावी रैली में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे। हालांकि, ट्रंप पर हुए हमले के बाद किम्बर्ली चीटल जांच के दायरे में आ गई थीं। उन्होंने स्विकार किया था कि ट्रंप पर हुए हमले को सीक्रेट सर्विस रोकने में नाकाम रही थी। समाचार एजेंसी रायटर ने व्हाइट हाउस के हवाले से यह जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्या कहा?

    मालूम हो कि 13 जुलाई को पेंसिलवेनिया के बटलर में एक रैली के दौरान बंदूकधारी ने पूर्व राष्ट्रपति पर गोली चला दी थी। वहीं, किम्बर्ली चीटल की इस्तीफा के बाद राष्ट्रपति बाइजन का ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के निदेशक की नियुक्ति करेंगे।

    जांच समिति के सामने पेश हुईं चीटल

    समाचार एजेंसी रायटर के मुताबिक, वर्तमान और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपतियों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार सीक्रेट सर्विस को फिलहाल जांच का सामना करना पड़ रहा है।

    वहीं, ट्रंप पर हुए हमले के मामले में चीटल को प्रतिनिधि सभा की जांच समिति के सामने उपस्थित होना पड़ा। उन्होंने समिति के सामने रैली के लिए सुरक्षा योजना तथा बंदूकधारी के संदिग्ध व्यवहार पर कानून प्रवर्तन एजेंसियों की प्रतिक्रिया के बारे में सांसदों के प्रश्नों का उत्तर देने से इनकार कर दिया।

    यह भी पढ़ेंः

    ट्रंप पर जानलेवा हमले की समीक्षा के लिए स्वतंत्र पैनल गठित, भविष्य में न हो ऐसी घटना