'हमने दूसरी बार हमला किया...', डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के जहाज पर क्यों दिया स्ट्राइक का आदेश?
US Strikes Venezuela Drug Boat डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला पर दूसरी बार स्ट्राइक करने की पुष्टि की है। अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला से आ रहे ड्रग्स से भरे जहाज को निशाना बनाया जिसमें 3 लोग सवार थे। ट्रंप के अनुसार जहाज अंतरराष्ट्रीय समुद्र में था और उसमें मौजूद ड्रग्स अमेरिका के लिए खतरा थे। इससे पहले 2 सितंबर को भी वेनेजुएला के एक जहाज पर स्ट्राइक की गई थी।

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। पिछले दो हफ्तों में अमेरिका ने वेनेजुएला पर दूसरी बार स्ट्राइक कर दी है। इसकी हमले की पुष्टि खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की है। ट्रंप का कहना है कि अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला से आने वाली एक ड्रग्स से भरे जहाज को निशाना बनाया है। इस जहाज में 3 लोग सवार थे।
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए इस स्ट्राइक की जानकारी दी है। उनका कहना है कि यह जहाज वेनेजुएला की सीमा से बाहर अंतरराष्ट्रीय समुद्र में था।
ट्रंप ने हमले पर लगाई मुहर
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, "आज सुबह मेरे आदेश पर अेरिकी सेना ने दूसरी स्ट्राइक की है। यह स्ट्राइक साउथकॉम क्षेत्र में नार्कोड्रग्स लेकर आ रहे एक जहाज पर की गई है, जो अवैध ड्रग तस्करी के जरिए नियमों का उल्लंघन कर रहा था।"
डोनाल्ड ट्रंप के अनुसार,
जहाज में मौजूद ड्रग्स अमेरिका की आंतरिक सुरक्षा, विदेश नीति और हमारे हितों के लिए खतरा हो सकते थे।
ट्रंप ने अपनी पोस्ट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें समुद्र में मौजूद एक जहाज में आग लगती दिखाई दे रही है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला पर निशाना साधा है।
"This morning, on my Orders, U.S. Military Forces conducted a SECOND Kinetic Strike against positively identified, extraordinarily violent drug trafficking cartels and narcoterrorists in the SOUTHCOM area of responsibility...." - President Donald J. Trump pic.twitter.com/WhOdu8L68n
— The White House (@WhiteHouse) September 15, 2025
वेनेजुएला के जहाज पर पहली स्ट्राइक
2 सितंबर को ट्रंप ने अंतरराष्ट्रीय समुद्र में मौजूद वेनेजुएला के एक और जहाज पर स्ट्राइक करने का आदेश दिया था। इस हमले में 11 लोग मारे गए थे। ट्रंप ने इस जहाज में भी ड्रग्स होने की आशंका जताई थी। वहीं, वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने अमेरिकी सेना के हमले को गैर-कानूनी बताते हुए इसकी आलोचना की थी।
निकोलस ने अमेरिका के दावों को झूठा करार देते हुए कहा था कि वेनेजुएला में कोका और कोकीन की खेती पूरी तरह से बंद हो गई है। वेनेजुएला ने अमेरिका की दूसरी स्ट्राइक पर अभी तक कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।