Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US Shooting: अमेरिका के स्कूल में गोलीबारी से 3 छात्रों की मौत; 20 घायल, हमलावर भी ढेर

    अमेरिका के एक स्कूल में गोलीबारी की घटना में 3 लोगों की जान गई और 20 घायल हो गए। पुलिस ने हमलावर को मार गिराया। यह घटना मिनेसोटा के मिनियापोलिस में एक कैथोलिक स्कूल में हुई जहाँ लगभग 395 छात्र पढ़ते हैं। घटना के समय बच्चे प्रार्थना सभा में मौजूद थे।

    By Digital Desk Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Wed, 27 Aug 2025 10:42 PM (IST)
    Hero Image
    घटना में 3 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए (फोटो: रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के एक स्कूल में बुधवार को गोलीबारी हो गई। इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मरने वालों में हमलावर भी शामिल है, जिसे मौके पर मार गिराया गया। घटना मिनेसोटा के मिनियापोलिस में एक कैथोलिक स्कूल में हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह कैथोलिक स्कूल एक प्राइवेट इलीमेंट्री स्कूल है, जिसमें लगभग 395 छात्र पढ़ते हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार, गोलीबारी उस वक्त हुई, जब बच्चे सुबह के प्रार्थना सभा में मौजूद थे। घटना के बाद अभिभावक सकते में आ गए और मौके पर पहुंचकर बच्चों को घर ले जाते दिखे।

    डोनाल्ड ट्रंप ने जताया दुख

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घटना पर दुख जाहिर किया है। मौके पर एफबीआई के अधिकारी भी पहुंच गए हैं। होमलैंड सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम ने बताया कि सुरक्षा विभाग स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है और स्थिति पर नज़र रख रहा है।

    पुलिस के मुताहिक, मंगलवार दोपहर के बाद से गोलीबारी की 3 और घटनाएं भी दर्ज की गई हैं, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर एक व्यक्ति काले कपड़े में राइफल के साथ देखा गया था।

    मिनेसोटा के सबसे बड़े इमरजेंसी डिपार्टमेंट हेनेपिन हेल्थकेयर के एक प्रवक्ता ने बताया कि स्थिति से सक्रिय रूप से निपटा जा रहा है। कंपनी की ओर से पोस्ट कर बताया गया कि वे गोलीबारी में घायल हुए मरीजों की देखभाल कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने इस संबंध में कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी।

    यह भी पढ़ें- अमेरिका के वर्जीनिया में बड़ी वारदात, शख्स ने पुलिस पर ताबड़तोड़ दागी गोलियां; कई लोग हुए घायल