Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका ने पनडुब्बी मामले में दो अधिकारियों को बर्खास्त किया

    By Pooja SinghEdited By:
    Updated: Sat, 06 Nov 2021 08:14 AM (IST)

    अमेरिकी नौसेना ने दक्षिण चीन सागर में पिछले महीने पानी के नीचे किसी चीज से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हुई परमाणु शक्ति से लैस पनडुब्बी के दो वरिष्ठ अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है। यह कार्रवाई जापान में स्थित अमेरिकी सातवें बेड़े के कमांडर वाइस एडमिरल कार्ल थामस ने की।

    Hero Image
    अमेरिका ने पनडुब्बी मामले में दो अधिकारियों को बर्खास्त किया

    वाशिंगटन, एपी। अमेरिकी नौसेना ने दक्षिण चीन सागर में पिछले महीने पानी के नीचे किसी चीज से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हुई परमाणु शक्ति से लैस पनडुब्बी के दो वरिष्ठ अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है। इसके अलावा कार्यकारी अधिकारी और कमांडर के वरिष्ठ सलाहकार को भी उसके पद से हटा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह कार्रवाई जापान में स्थित अमेरिकी 'सातवें बेड़े' के कमांडर वाइस एडमिरल कार्ल थामस ने की। 'सातवें बेड़े' ने कहा, 'थामस का मानना है कि विवेक से निर्णय लेकर और नौवहन योजना, निगरानी दल के कार्य निष्पादन और जोखिम प्रबंधन के दौरान आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन कर हादसे को रोका जा सकता था।'

    बेड़े ने कहा कि थामस ने कमांडिंग अधिकारी के पद से कमांडर कैमरून अलजिलानी, कार्यकारी अधिकारी के पद से लेफ्टिनेंट कमांडर पैट्रिक कैशिन और पोत प्रमुख के पद से मास्टर चीफ सोनार तकनीशियन कोरी राजर्स को सेवामुक्त कर दिया है।

    पोत प्रमुख कार्यकारी अधिकारी और कमांडर के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में सूचीबद्ध है। नौसेना ने अभी तक सार्वजनिक रूप से यह नहीं बताया है कि यूएसएस कनेक्टिकट पानी के नीचे चट्टान से कैसे टकराई और इससे पोत को कितना नुकसान हुआ।