फ्री पिज्जा है खाना तो स्मार्टफोन को कहें न, जानें क्यों इस रेस्त्रं ने उठाया ये अहम कदम
ग्राहक स्मार्टफोन का इस्तेमाल न करें इसके लिए रेस्त्रं मालिक ने एक लॉकर की भी सुविधा दे रखी है जिसमें स्मार्टफोन को रखा जा सकता है। ...और पढ़ें

वाशिंगटन, एजेंसी। स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। घूमते-फिरते, खाते-पीते हर वक्त हम इसमें डूबे रहते हैं। इस आदत को छुड़ाने की दिशा में अमेरिका के केलिफोर्निया में एक रेस्त्रं ने अहम कदम उठाया है। रेस्त्रं ने खाते वक्त स्मार्टफोन न इस्तेमाल करने वालों को मुफ्त पिच्जा देने का ऐलान किया है।

ग्राहक स्मार्टफोन का इस्तेमाल न करें इसके लिए रेस्त्रं मालिक ने एक लॉकर की भी सुविधा दे रखी है, जिसमें स्मार्टफोन को रखा जा सकता है। यदि ग्राहक अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल किए बिना पूरा खाना खा लेंते हैं तो वो अपनी अगली टिप पर मुफ्त पिच्जा पा सकतें हैं या घर ले जा सकते हैं। अगर वो चाहें तो पिच्जा को बेघर लोगों को दान कर सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।