Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कोरोना के JN.1 के बाद अब मिला एक और नया स्ट्रेन, विदेश से आए यात्रियों में मिले लक्षण; जानिए कितना है खतरनाक

    Updated: Mon, 26 May 2025 03:29 PM (IST)

    भारत में कोरोना के JN.1 वेरिएंट के खतरे के बीच अमेरिका में NB1.8.1 नामक एक नया स्ट्रेन मिला है। चीनी सेंटर ऑफ डिजीज कंट्रोल के अनुसार वाशिंगटन कैलिफोर्निया न्यूयॉर्क और वर्जीनिया के एयरपोर्ट पर विदेशी यात्रियों में इसके मामले पाए गए हैं। यह वेरिएंट JN.1 समूह का हिस्सा है और आसानी से फैल सकता है पर इससे गंभीर बीमारी का खतरा कम है।

    Hero Image
    JN.1 के बाद अब मिला एक और नया स्ट्रेन

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के कई देशों के साथ भारत में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। भारत के कई राज्यों में कोरोना का JN.1 वेरिएंट पाया गया। इस बढ़ते खतरे के बीच अब नया वेरिएंट NB1.8.1 अमेरिका में सामने आया है। अमेरिका में इस वेरिएंट के कई केस सामने आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीनी सेंटर ऑफ डिजीज कंट्रोल (CDC) के मुताबिक, वाशिंगटन, कैलिफोर्निया, न्यूयॉर्क सिटी क्षेत्र और वर्जीनिया के एयरपोर्ट पर विदेशी यात्रियों में ये मामले पाए गए। एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग कार्यक्रम के माध्यम से COVID-19 के NB1.8.1 संस्करण से जुड़े मामलों का पता चला।

    कई देशों से सामने आए मामले

    ग्लोबल इनिशिएटिव ऑन शेयरिंग ऑल इन्फ्लुएंजा डेटा (GISAID) पर सामने आए डेटा के अनुसार, ज्यादातर मामले जापान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस, चीन और अन्य देशों से आए यात्रियों से आ रहे हैं। इन मामलों को तब पतला चला जब 22 अप्रैल से 12 मई के बीच इनका टेस्ट किया गया था।

    इन अमेरिकी राज्यों में सामने आए केस

    इसके अलावा, सीबीएस रिपोर्ट के मुताबिक, NB.1.8.1 वेरिएंट के मामले ओहियो, रोड आइलैंड और हवाई सहित अन्य अमेरिकी राज्यों में भी रिपोर्ट किए गए हैं। ये मामले कथित तौर पर हवाई अड्डे के मामलों से अलग हैं।

    स्टडी से पता चला है कि NB.1.8.1 JN.1 वेरिएंट के समूह का हिस्सा है, अन्य वेरिएंट की तुलना में ये अधिक आसानी से फैल सकता है। हालांकि, इससे किसी गंभीर बीमारी के फैलने की कोई संभावना नहीं है।

    क्या भारत में भी मिले केस?

    अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, चीनी सेंटर ऑफ डिजीज कंट्रोल (CDC) के मुताबिक, चीन में कोविड-19 एनबी.1.8.1 के रिपोर्ट किए गए मामलों की जानकारी है और वह अंतरराष्ट्रीय लोगों के साथ नियमित संपर्क में है। फिलहाल भारत में इस स्ट्रेन का अभी कोई मामला सामने नहीं आया है।

    यह भी पढ़ें: भारत में बढ़ रहे कोरोना के मामले, इस वेरिएंट की चपेट में आ रहे लोग; एक्सपर्ट ने बताया कितना है खतरनाक