मस्क के बाद Intel कंपनी के CEO पर ट्रंप का हमला, लिप-बू टैन से इस्तीफा देने को कहा; ये है पूरा मामला
ट्रंप ने गुरुवार को इंटेल के सीईओ लिप-बू टैन से तत्काल इस्तीफा देने को कहा। चीनी कंपनियों के साथ संबंधों के कारण टैन से इस्तीफा मांगा गया है। आरोप है कि टैन ने सैकड़ों चीनी कंपनियों में निवेश किया है जिनमें से कुछ चीनी सेना से जुड़ी हैं। इंटेल के प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि इंटेल और टैन अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

रॉयटर, बेंगलुरु। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को इंटेल के सीईओ लिप-बू टैन से तत्काल इस्तीफा देने को कहा। चीनी कंपनियों के साथ संबंधों के कारण टैन से इस्तीफा मांगा गया है।
टैन ने मार्च में सीईओ का पदभार संभाला था
ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफार्म पर पोस्ट में कहा, इस समस्या का कोई अन्य समाधान नहीं है। टैन ने मार्च में सीईओ का पदभार संभाला था। नेतृत्व में बदलाव से कंपनी पर दबाव बढ़ सकता है, क्योंकि यह टैन द्वारा शुरू किए गए बड़े रणनीतिक बदलाव को आगे बढ़ा रही है, जिसका उद्देश्य अपने कर्मचारियों की संख्या कम करके और अपने कुछ विनिर्माण संयंत्रों के निर्माण को रोककर लागत में कटौती करना है।
टैन का चीनी कंपनी के साथ संबंधों का आरोप
अमेरिकी रिपब्लिकन सीनेटर टॉम कॉटन ने इंटेल के बोर्ड अध्यक्ष को पत्र भेजा था, जिसमें टैन के चीनी कंपनियों के साथ संबंधों और उनकी पूर्व कंपनी कैडेंस डिजाइन से जुड़े हालिया आपराधिक मामले के बारे में सवाल उठाए गए थे।
टैन पर सैकड़ों चीनी कंपनियों में निवेश का आरोप
आरोप है कि टैन ने सैकड़ों चीनी कंपनियों में निवेश किया है, जिनमें से कुछ चीनी सेना से जुड़ी हैं। इंटेल के प्रवक्ता ने बुधवार को बयान में कहा कि इंटेल और टैन अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। कंपनी ने कहा कि वह सीनेटर के साथ इन मुद्दों पर चर्चा करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।