'पुतिन को जीतने नहीं दे सकते', राष्ट्रपति बाइडन ने दी चेतावनी; बोले- नाटो के सहयोगियों पर हो सकता है हमला
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बार फिर यूक्रेन को सैन्य सहायता देने के लिए अनुरोध किया है। बाइडन ने कहा कि यूक्रेन पर रूस की जीत अमेरिकी सैनिकों को युद्ध में लाकर खड़ा कर सकती है। बाइडन ने कहा कि अगर पुतिन यूक्रेन पर जीत हासिल कर लेते हैं तो वे यहीं तक नहीं रुकेंगे। बाइडन ने कहा कि पुतिन नाटो के सहयोगी देशों पर हमला करेंगे।
रायटर, वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बार फिर यूक्रेन को सैन्य सहायता देने के लिए अनुरोध किया है। बाइडन ने कहा कि यूक्रेन पर रूस की जीत अमेरिकी सैनिकों को युद्ध में लाकर खड़ा कर सकती है।
पुतिन को जीतने नहीं दे सकते- बाइडन
बाइडन ने कहा कि अगर पुतिन यूक्रेन पर जीत हासिल कर लेते हैं तो वे यहीं तक नहीं रुकेंगे। बाइडन ने कहा कि पुतिन नाटो के सहयोगी देशों पर हमला करेंगे। उन्होंने भविष्यवाणी की और फिर हम कुछ ऐसा करेंगे, जो हम नहीं करना चाहते है। उन्होंने कहा कि हम पुतिन को जीतने नहीं दे सकते।
रिपब्लिकन सीनेटरों ने रोका प्रस्ताव
बात दें कि रिपब्लिकन सीनेटरों ने बुधवार को डेमोक्रेटिक समर्थित कानून को अवरुद्ध कर दिया है। जिसमें यूक्रेन और इजरायल के लिए अरबों डॉलर की नई सुरक्षा सहायता प्रदान करने की मांग की गई थी।
यूक्रेन पर दबाव नहीं बनाने की अपनी स्थिति पर कायम है US
व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि अमेरिका लंबे समय से रूस के साथ बातचीत में यूक्रेन पर दबाव नहीं बनाने की अपनी स्थिति पर कायम है। सुलिवन ने कहा कि यह उन पर निर्भर करेगा। हम इस पैसे को सुरक्षित करने की कोशिश करने के लिए दिन-प्रतिदिन लड़ाई जारी रखेंगे।
उन्होंने कहा कि इस समय यूक्रेन से दूर जाना अमेरिका के लिए एक ऐतिहासिक गलती होगी और हमारा मानना है कि तर्क अंतत: प्रवेश और प्रबल होगा।
यह भी पढ़ें- America: Joe Biden की चेतावनी नहीं आई काम... अमेरिकी सीनेट ने रोकी यूक्रेन, इजरायल की आपातकालीन सहायता राशि
यह भी पढ़ें- 'अगर यूक्रेन को बंद हुई सैन्य सहायता तो युद्ध में जीत सकते हैं पुतिन', व्हाइट हाउस ने US कांग्रेस को दी चेतावनी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।