Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूक्रेन संकट पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने चेताया, पुतिन की परमाणु धमकी कोई मजाक नहीं; मैं जानता हूं उनको अच्छे से

    By AgencyEdited By: Dhyanendra Singh Chauhan
    Updated: Fri, 07 Oct 2022 08:53 AM (IST)

    Russia Ukraine Conflict अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें मैं बेहद अच्छी तरह जानता हूं और जब वह परमाणु या रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की बात करते हैं तब वह मजाक नहीं कर रहे होते हैं।

    Hero Image
    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और व्लादिमीर पुतिन की फाइल फोटो

    न्यूयॉर्क, रायटर। Russia Ukraine Conflict:  रूस और यूक्रेन संकट पर अमेरिका अपनी नजर बनाए हुए है। अमेरिका यूक्रेन को हर संभव मदद दे रहा है, तो वहीं रूस पर उसने कई तरह के प्रतिबंध लगा रखे हैं। इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि 1962 के क्यूबा मिसाइल संकट के बाद से परमाणु तबाही का खतरा अपने चरम पर है। बाइडन की यह चेतावनी ऐसे समय पर आई है, जब रूस लगातार यूक्रेन के खिलाफ परमाणु हथियार के इस्तेमाल की धमकी दे रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुतिन को मैं जानता हूं अच्छे से : बाइडन

    साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने वाशिंगटन हाउस में प्रेस से बात करते हुए कहा कि पुतिन एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें मैं बेहद अच्छी तरह जानता हूं और जब वह परमाणु या रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की बात करते हैं, तब वह मजाक नहीं कर रहे होते हैं। बाइडन ने कहा कि हमने कैनेडी और क्यूबा मिसाइल संकट के बाद से इस स्तर की परमाणु तबाही की संभावना का सामना नहीं किया है।

    यह भी पढ़ें: जो बाइडन ने मारिजुआना रखने के हजारों दोषियों को किया माफ, अमेरिका की ड्रग को लेकर नीति में बड़ा बदलाव

    रूस पर रख रहे सतर्क नजर: बाइडन

    उन्होंने कहा कि पुतिन की परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की धमकी क्यूबा मिसाइल संकट के बाद से इस तरह के सबसे बड़े जोखिम को लाने की धमकी देती है। क्यूबा मिसाइल संकट के बाद पहली बार हमें परमाणु हथियारों के उपयोग पर एक सीधा खतरा है। साथ बाइडन ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि वह पुतिन पर सतर्क नजर रख रहे हैं और वह कैसे प्रतिक्रिया दे सकते हैं इस पर अमेरिका की पूरी नजर है। 

    यह भी पढ़ें : अमेरिका में 20 वर्षीय भारतीय मूल के छात्र की हत्या, आरोपी कोरियाई रूममेट को किया गया गिरफ्तार

    यूरोपीय यूनियन के नेताओं की हो रही बैठक

    वहीं, दूसरी ओर रूस द्वारा यूक्रेन पर जारी हमलों के बीच पावर संकट झेल रहे 44 देशों के नेता गुरुवार को चेक गणराज्य में मिले। इस समिट में यूरोपीय यूनियन के 27 सदस्य देशों के साथ ही ब्रिटेन, तुर्किये और बाल्कन देशों के नेता भी भाग ले रहे हैं। क्षेत्रीय देशों में केवल रूस और उसके सहयोगी बेलारूस के नेताओं को आमंत्रित नहीं किया गया है।