Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जो बाइडन और डोनाल्ड ट्रंप ने लिया प्राइमरी चुनाव में भाग, निक्की हेली के समर्थन में भी पड़े वोट

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन से जुड़े प्राइमरी प्रतिस्पर्धा में मंगलवार को भाग लिया। मैनहट्टन में कोर्ट की ओर से दोषी करार दिए जाने के बाद पहली प्राइमरी थी जिसमें ट्रंप भाग ले रहे थे। उन्होंने न्यू मेक्सिको मोंटाना और न्यूजर्सी की प्राइमरी में भाग लिया। न्यू मेक्सिको में प्राइमरी में हुए मतदान में निक्की हेली के समर्थन में भी वोट पड़े।

    By Jagran News Edited By: Versha Singh Updated: Wed, 05 Jun 2024 04:01 PM (IST)
    Hero Image
    बाइडन और ट्रंप ने लिया प्राइमरी चुनाव में भाग (फाइल फोटो)

    एपी, न्यूयार्क। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन से जुड़े प्राइमरी प्रतिस्पर्धा में मंगलवार को भाग लिया। मैनहट्टन में कोर्ट की ओर से दोषी करार दिए जाने के बाद पहली प्राइमरी थी, जिसमें ट्रंप भाग ले रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने न्यू मेक्सिको, मोंटाना और न्यूजर्सी की प्राइमरी में भाग लिया। न्यू मेक्सिको में प्राइमरी में हुए मतदान में निक्की हेली के समर्थन में भी वोट पड़े। हालांकि यह 10 प्रतिशत से नीचे ही रहा। वह रेस से बाहर हो चुकी हैं, लेकिन उनका नाम अब भी यहां के बैलेट पर मौजूद है।

    वहीं, मोंटाना और न्यूजर्सी में उनके मुकाबले में अब कोई भी नहीं बचा है। वहीं, जो बाइडन ने न्यू मेक्सिको, साउथ डेकोटा, न्यूजर्सी, मोंटाना और वॉशिंगटन डीसी की प्राइमरी में जीत हासिल की।

    हालांकि, उनको इजरायल में उनकी भूमिका से खफा कुछ वोटरों के गुस्से का सामना करना पड़ा। उन्होंने बाइडन की जगह अनकमिटेड च्वाइस पर अपना मत दिया। न्यूजर्सी में हुए चुनाव में करीब 35,000 लोगों ने अनकमिटेड को चुना गया।

    यह भी पढ़ें- Indo-Israel Ties: इजरायली पीएम नेतन्याहू ने नरेंद्र मोदी को दी चुनावी जीत की बधाई, बोले- भारत-इजराइल संबंध ‘नई ऊंचाइयों’ पर पहुंचेंगे

    यह भी पढ़ें- Israel-Gaza War: गाजा में बाइडन के युद्धविराम प्रस्ताव का समर्थन करे सुरक्षा परिषद, अमेरिकी राजदूत ने मसौदा प्रस्ताव भेजा