Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NASA: डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क के सहयोगी पर जताया भरोसा, इसाकमैन को नासा का प्रमुख चुना

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Thu, 05 Dec 2024 02:50 AM (IST)

    अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को नासा का नेतृत्व करने के लिए जेरेड इसाकमैन को चुना। वह स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क के करीबी सहयोगी हैं। भुगतान कंपनी शिफ्ट4 पेमेंट्स के सीईओ इसाकमैन ने अपने पोलारिस कार्यक्रम द्वारा आयोजित मिशनों में दो बार अंतरिक्ष की यात्रा की है। वह निजी अंतरिक्ष यात्रा करने वाले पहले व्यक्ति भी हैं।

    Hero Image
    डोनाल्ड ट्रंप ने मस्क के सहयोगी पर जताया भरोसा (फोटो- एएनआई)

     रॉयटर, वाशिंगटन। अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को नासा का नेतृत्व करने के लिए जेरेड इसाकमैन को चुना। वह स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क के करीबी सहयोगी हैं। भुगतान कंपनी शिफ्ट4 पेमेंट्स के सीईओ इसाकमैन ने अपने पोलारिस कार्यक्रम द्वारा आयोजित मिशनों में दो बार अंतरिक्ष की यात्रा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह निजी अंतरिक्ष यात्रा करने वाले पहले व्यक्ति भी हैं। पोलारिस कार्यक्रम स्पेसएक्स वाहनों और स्पेससूट का उपयोग करके पृथ्वी की कक्षा में निजी उड़ानें संचालित करने का प्रयास है।

    ट्रंप ने ट्रुथ सोशल प्लेटफार्म पर लिखा कि जेरेड नासा के खोज और प्रेरणा के मिशन को आगे बढ़ाएंगे तथा अंतरिक्ष विज्ञान, प्रौद्योगिकी और अन्वेषण में अभूतपूर्व उपलब्धियों का मार्ग प्रशस्त करेंगे।

    इसके साथ ही ट्रंप ने उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित जेडी वेंस के वरिष्ठ सलाहकार डैनियल ड्रिस्काल को सेना सचिव चुना। उन्होंने मैरीलैंड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर माइकल फाल्केंडर को ट्रेजरी विभाग के उप-सचिव के रूप में नामित किया।

    यूक्रेन-रूस युद्ध पर डोनाल्ड ट्रंप का प्लान तैयार

    अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन और रूस संघर्ष के लिए अपने विशेष सलाहकार के तौर पर सेवानिवृत्त जनरल कीथ केलाग को चुना है। अमेरिका में कई अहम पदों पर काम कर चुके कीथ के सामने यूक्रेन और रूस के विशेष दूत के रूप में दोनों देशों के बीच लंबे समय से चल रहे युद्ध को खत्म करने की चुनौती है। उन पर ट्रंप के वादे को पूरा करने का भी बोझ है, जिन्होंने अमेरिकी चुनाव में यूक्रेन युद्ध खत्म करने का एलान किया है। इस संबंध में कीथ के पास एक खास प्लान है।

    डोनाल्ड ट्रंप ने इस नियुक्ति के साथ यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए केलाग की शांति योजना को भी अपनाया है। उनकी इस योजना में युद्ध विराम, बातचीत और यूक्रेन को सैन्य सहायता में बदलाव शामिल है। हालांकि यह योजना आसान नहीं है। इसमें कई चुनौतियां हैं, जिसमें खासतौर से रूस की मांगों से निपटने और पश्चिमी देशों में एकता बनाए रखने जैसे सवालों के जवाब ढूंढ़ना शामिल है।

    जनरल कीथ केलाग ने अमेरिका फ‌र्स्ट पालिसी इंस्टीट्यूट के लिए लिखते हुए अपनी शांति योजना को विस्तार से बताया है, जिसके तहत वह रूस-यूक्रेन जंग को रुकवाने की उम्मीद रखते हैं। केलाग का कहना है कि यूक्रेन की नाटो सदस्यता वास्तव में एक बहुत दूर की संभावना है। ऐसे में इसे सुरक्षा गारंटी के व्यापक शांति समझौते के बदले में अनिश्चित काल के लिए रोक दिया जाना चाहिए। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की काफी नाराजगी यूक्रेन के नाटो में शामिल होने पर रही है।