Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सुधर जाओ वरना...', भारतीय मूल के जोहरान ममदानी पर क्यों फूटा ट्रंप का गुस्सा? खुलेआम दे डाली धमकी

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 11:59 AM (IST)

    Donald Trump vs Zohran Mamdani इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के अमेरिका दौरे के दौरान भारतीय मूल के अमेरिकी मेयर उम्मीदवार जोहरान ममदानी ने उन्हें गिरफ्तार करने की धमकी दी। इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ममदानी को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि व्हाइट हाउस से मिलने वाले फंड पर रोक लगा दी जाएगी। ट्रंप ने ममदानी को कम्युनिस्ट बताया है।

    Hero Image
    डोनाल्ड ट्रंप और जोहरान ममदानी। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इस समय अमेरिका के दौरे पर हैं। सोमवार को उन्होंने व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ डिनर भी किया। हालांकि, इसी बीच भारतीय मूल के अमेरिकी मेयर उम्मीदवार जोहरान ममदानी ने नेतन्याहू को गिरफ्तार करने की धमकी दे डाली। जोहरान की धमकी सुनकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का गुस्सा भी फूट पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोनाल्ड ट्रंप ने खुलेआम जोहरान को चेतावनी दी कि अगर उन्होंने ठीक से बर्ताव नहीं किया तो व्हाइट हाउस से मिलने वाले फंड पर रोक लगा दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें- 'हम यूक्रेन को और हथियार भेजेंगे', ट्रंप का फिर यू-टर्न; अचानक किया बड़ा एलान

    जोहरान ममदानी को ट्रंप की चेतावनी

    डोनाल्ड ट्रंप ने जोहरान को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा, "ममदानी समाजवादी नहीं है, वो एक कम्युनिस्ट हैं। वो यहूदियों के बारे में बहुत से गलत बयान दे चुके हैं।"

    ट्रंप ने आगे कहा-

    हो सकता है जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क का मेयर चुनाव जीत जाएं। मगर, आखिर में उन्हें व्हाइट हाउस की तरफ ही देखना होगा। उन्हें फंड व्हाइट हाउस से ही जाएगा। उन्हें ठीक से बर्ताव करना होगा, वरना उनके लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है।

    ममदानी ने नेतन्याहू को दी थी धमकी

    बता दें कि इजरायली पीएम के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट (ICC) ने अरेस्ट वॉरंट जारी किया है। ऐसे में नेतन्याहू के अमेरिका दौरे पर बात करते हुए जोहरान ने धमकी भरे लहजे में कहा था कि अगर वो न्यूयॉर्क में आएंगे तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि जोहरान ममदानी विपक्षी पार्टी डैमोक्रेट्स के सदस्य हैं और वो न्यूयॉर्क में मेयर पद के चुनाव में खड़े हैं।

    ममदानी ने किया पलटवार

    हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने जोहरान ममदानी को धमकी दी है। इससे पहले भी वो ममदानी को गिरफ्तार करने और उनकी नागरिकता छीनने की बात कह चुके हैं। इसपर पलटवार करते हुए जोहरान ममदानी ने कहा था कि वो इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं।

    यह भी पढ़ें- नेतन्याहू का मास्टरस्ट्रोक, व्हाइट हाउस में डिनर पर अमेरिकी राष्ट्रपति को दिया खास 'तोहफा'

    comedy show banner
    comedy show banner