सजने लगी ट्रंप की कैबिनेट… चीन से निपटने के लिए मार्को को मिली बड़ी जिम्मेदारी; तुलसी संभालेंगी खुफिया विभाग
Donald Trump Cabinet Ministers List अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेश नीति और खुफिया मुद्दों में गहरा अनुभव रखने वाले पूर्व प्रतिद्वंद्वी अमेरिकी सीनेटर मार्को रुबियो को अपना विदेश मंत्री घोषित किया। इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने तुलसी गबार्ड को भी खुफिया विभाग की जिम्मेदारी दी है। ट्रंप ने मैट गेट्ज को ट्रंप ने अटॉर्नी जनरल बनाया है।

रॉयटर्स, वॉशगटन। अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सरकार के लिए मार्को रूबियो को विदेश मंत्री नियुक्त किया है। रूबियो रिपब्लिकन पार्टी से सीनेट के सदस्य हैं। उन्होंने विदेशी और खुफिया मामलों की संसदीय समितियों में लंबे समय तक कार्य किया है। ट्रंप ने उन्हें सहयोगी देशों का सच्चा मित्र और निडर योद्धा बताया है।
कौन हैं मार्को रूबियो?
53 वर्षीय मार्को रूबियो को चीन के प्रति सख्त और इजरायल के प्रति नरम रुख वाला माना जाता है। हांगकांग में लोकतंत्र की मांग करने वाले आंदोलनकारियों के प्रति रूबियो के समर्थन को देखते हुए चीन ने 2020 में उन पर प्रतिबंध लगा दिया था। जाहिर है वह ट्रंप की अमेरिका फर्स्ट की नीति को आगे बढ़ाएंगे।
कौन हैं तुलसी गबार्ड?
ट्रंप ने महिला हिंदू नेता तुलसी गबार्ड को राष्ट्रीय खुफिया विभाग का प्रमुख नियुक्त किया है। डेमोक्रेटिक पार्टी से चार बार सांसद रह चुकीं गबार्ड ने चुनाव के दौरान ट्रंप का खुलकर समर्थन किया था। गाजा युद्ध को लेकर रूबियो का रुख इजरायल के समर्थन वाला है लेकिन यूक्रेन युद्ध के बारे में उन्होंने हाल ही में कहा था कि यूक्रेन को रूस के साथ बातचीत करके युद्ध खत्म करवाना चाहिए, न कि खोई हुई जमीन को पाने के लिए लड़ते रहना चाहिए।
43 वर्षीय गबार्ड को अमेरिका में अपनी हिंदू मान्यताओं के लिए जाना जाता है, जबकि उनके माता-पिता ईसाई हैं। बीते चार वर्षों में वह बाइडन सरकार की कटु आलोचक रही हैं, 2022 में उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी छोड़ दी थी। ट्रंप ने कहा कि तुलसी गबार्ड की निडरता से वह परिचित हैं। वह शक्ति के जरिये शांति स्थापित करेंगी।
गबार्ड 2004 से 2005 तक इराक में अमेरिकी सेना की मेजर के रूप में तैनात रही थीं और इस समय भी वह अमेरिका की रिजर्व सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर हैं। लेकिन उन्होंने फॉक्स न्यूज और अन्य चैनलों पर अपने लिए जगह बनाई। वह जल्द ही अपनी नई भूमिका में फिर से ट्रंप का बचाव करती नजर आएंगी।
मैट गेट्ज अटॉर्नी जनरल नियुक्त
ट्रंप ने तेजतर्रार रिपब्लिकन सांसद 42 वर्षीय मैट गेट्ज को अपनी सरकार का अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया है। वैसे गेट्ज के खिलाफ विधि विभाग की एक जांच भी चल रही है। उनकी नियुक्ति की घोषणा करते हुए ट्रंप ने कहा, गेट्ज सरकार को मजबूत करेंगे, सीमाओं की सुरक्षा करेंगे, अपराधी गिरोहों को बर्बाद करेंगे और अमेरिका के हिले हुए आत्मविश्वास को फिर से मजबूत करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।