'वो गलत हैं...' ट्रंप ने खुफिया चीफ तुलसी गबार्ड को क्यों कहा ऐसा? ईरान के परमाणु प्रोग्राम से जुड़ा है मामला
मेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के परमाणु प्रोग्राम पर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि ईरान परमाणु बम बनाने के बेहद करीब था। वहीं, उन्होंने खुफिया चीफ तुलसी गबार्ड के बयान को भी सिरे से खारिज कर दिया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और खुफिया चीफ तुलसी गबार्ड। फाइल फोटो
डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के परमाणु प्रोग्राम पर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि ईरान परमाणु बम बनाने के बेहद करीब था। वहीं, उन्होंने खुफिया चीफ तुलसी गबार्ड के बयान को भी सिरे से खारिज कर दिया है।
दरअसल अमेरिकी खुफिया एजेंसी की चीफ तुलसी गबार्ड ने दावा किया था कि ईरान परमाणु बम नहीं बना रहा है, जिसपर राष्ट्रपति ट्रंप ने अब प्रतिक्रिया दी है।
तुलसी गबार्ड का बयान
मार्च में तुलसी गबार्ड ने अमेरिकी संसद में कहा था कि खुफिया जानकारी के अनुसार, ईरान परमाणु बम नहीं बना रहा है। जिसपर बात करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा -
वो गलत हैं। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि तुलसी ने क्या कहा है। मुझे ऐसा लगता है कि ईरान परमाणु बम बनाने के बेहद करीब था।
I recently visited Hiroshima, and stood at the epicenter of a city scarred by the unimaginable horror caused by a single nuclear bomb dropped in 1945. What I saw, the stories I heard, and the haunting sadness that remains, will stay with me forever. pic.twitter.com/TmxmxiGwnV
— Tulsi Gabbard 🌺 (@TulsiGabbard) June 10, 2025
तुलसी ने क्या कहा?
वहीं, तुलसी गबार्ड ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा अमेरिका के पास खुफिया जानकारी है कि ईरान आने वाले कुछ हफ्तों या महीनों में परमाणु बम बनाने के बेहद करीब है। अगर वो चाहे तो परमाणु बम बना सकता है। मगर राष्ट्रपति ट्रंप ने साफ कर दिया है कि ऐसा कभी नहीं होगा और मैं भी उनसे इत्तेफाक रखती हूं।
ईरान कभी भी परमाणु बना सकता है: तुलसी
तुलसी गबार्ड का कहना है कि ईरान यूरेनियम इनरिचमेंट कर रहा है। हालांकि ईरान ने 2003 में ही परमाणु प्रोग्राम रोक दिया था, लेकिन ईरान का यूरेनियम इनरिचमेंट उस लेवल तक है कि वो कभी भी परमाणु हथियार तैयार कर सकता है।
नेतन्याहू ने भी ईरान को बताया था खतरा
बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप का बयान काफी हद तक इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मेल खाता है। तेहरान पर एअर स्ट्राइक करने के बाद नेतन्याहू ने भी ईरान को भविष्य का बड़ा परमाणु खतरा बताया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।