Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'वो गलत हैं...' ट्रंप ने खुफिया चीफ तुलसी गबार्ड को क्यों कहा ऐसा? ईरान के परमाणु प्रोग्राम से जुड़ा है मामला

    Updated: Sat, 21 Jun 2025 01:51 PM (IST)

    मेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के परमाणु प्रोग्राम पर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि ईरान परमाणु बम बनाने के बेहद करीब था। वहीं, उन्होंने खुफिया चीफ तुलसी गबार्ड के बयान को भी सिरे से खारिज कर दिया है।

    Hero Image

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और खुफिया चीफ तुलसी गबार्ड। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के परमाणु प्रोग्राम पर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि ईरान परमाणु बम बनाने के बेहद करीब था। वहीं, उन्होंने खुफिया चीफ तुलसी गबार्ड के बयान को भी सिरे से खारिज कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल अमेरिकी खुफिया एजेंसी की चीफ तुलसी गबार्ड ने दावा किया था कि ईरान परमाणु बम नहीं बना रहा है, जिसपर राष्ट्रपति ट्रंप ने अब प्रतिक्रिया दी है।

    तुलसी गबार्ड का बयान

    मार्च में तुलसी गबार्ड ने अमेरिकी संसद में कहा था कि खुफिया जानकारी के अनुसार, ईरान परमाणु बम नहीं बना रहा है। जिसपर बात करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा -

    वो गलत हैं। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि तुलसी ने क्या कहा है। मुझे ऐसा लगता है कि ईरान परमाणु बम बनाने के बेहद करीब था।

    तुलसी ने क्या कहा?

    वहीं, तुलसी गबार्ड ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा अमेरिका के पास खुफिया जानकारी है कि ईरान आने वाले कुछ हफ्तों या महीनों में परमाणु बम बनाने के बेहद करीब है। अगर वो चाहे तो परमाणु बम बना सकता है। मगर राष्ट्रपति ट्रंप ने साफ कर दिया है कि ऐसा कभी नहीं होगा और मैं भी उनसे इत्तेफाक रखती हूं।

    ईरान कभी भी परमाणु बना सकता है: तुलसी

    तुलसी गबार्ड का कहना है कि ईरान यूरेनियम इनरिचमेंट कर रहा है। हालांकि ईरान ने 2003 में ही परमाणु प्रोग्राम रोक दिया था, लेकिन ईरान का यूरेनियम इनरिचमेंट उस लेवल तक है कि वो कभी भी परमाणु हथियार तैयार कर सकता है।

    नेतन्याहू ने भी ईरान को बताया था खतरा

    बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप का बयान काफी हद तक इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मेल खाता है। तेहरान पर एअर स्ट्राइक करने के बाद नेतन्याहू ने भी ईरान को भविष्य का बड़ा परमाणु खतरा बताया था।