Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US News: पादरी ने क्लब में काम करने वाली लड़की से बनाए संबंध, चुप रहने के लिए दिए लाखों डॉलर

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 12:10 AM (IST)

    अमेरिकी पादरी ने क्लब में काम करने वाली लड़की से संबंध बनाए और उसका मुंह बंद रखने के लिए उसको पैसे दिए। वहीं अब पादरी के खिलाफ इस मामले में जांच चल रही है। अलबामा जो एक 61 वर्षीय कैथोलिक पादरी है जिन पर आरोप है कि उन्होंने 2009 में एक 17 वर्षीय स्ट्रिपर (क्लब में डांस करने वाली लड़की) के साथ कथित तौर पर संबंध बनाए थे।

    Hero Image
    पादरी ने क्लब में काम करने वाली लड़की से बनाए संबंध (फोटो- एक्स)

     डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। अमेरिकी पादरी ने क्लब में काम करने वाली लड़की से संबंध बनाए और उसका मुंह बंद रखने के लिए उसको पैसे दिए। वहीं, अब पादरी के खिलाफ इस मामले में जांच चल रही है।

    पादरी ने दिए थे महिला को लाखों डॉलर

    गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, अलबामा के एक 61 वर्षीय कैथोलिक पादरी है जिन पर 2009 में एक 17 वर्षीय स्ट्रिपर (क्लब में डांस करने वाली लड़की) के साथ कथित तौर पर संबंध बनाने और उसे इस बारे में चुप रहने के लिए लाखों डॉलर देने के आरोप में जांच चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलबामा के होमवुड स्थित अवर लेडी ऑफ सोरोज चर्च के पादरी रॉबर्ट सुलिवन को 33 वर्षीय महिला हीथर जोन्स द्वारा सार्वजनिक रूप से आरोप लगाए जाने के बाद छुट्टी पर भेज दिया गया है। जोन्स के अनुसार, उनकी मुलाकात सुलिवन से उस स्ट्रिप क्लब में डांस करते समय हुई थी जहां वह नियमित रूप से जाते थे।

    महिला ने लगाए आरोप

    सुलिवन को टिप देते हुए, उन्होंने कथित तौर पर एक निरंतर संबंध के बदले में एक गोपनीयता समझौते के लिए 273,000 डॉलर की पेशकश की, जिसमें निजी संगति के लिए वित्तीय सहायता शामिल थी, जिसमें यौन संबंध भी शामिल थे। महिला ने दावा किया कि सुलिवन ने उसके पुनर्वास के लिए धन मुहैया कराया और हाल ही में वेनमो के माध्यम से लगभग 120,000 डॉलर ट्रांसफर किए।