Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US News: लापता सैन्य हेलीकॉप्टर की मिली जानकारी, पांच नौ सैनिकों की तलाशी अभी भी जारी

    यूएस मरीन कॉर्प्स ने आगे जानकारी दी कि सैन डिएगो काउंटी शेरिफ विभाग और कई संघीय राज्य और स्थानीय एजेंसियों के समन्वय में विमान चालक दल का पता लगाने के लिए जमीनी और विमानन संपत्तियों का उपयोग कर रहा है। मरीन कॉर्प्स ने हेलीकॉप्टर के साथ अवशेष मिलने का कोई उल्लेख नहीं किया जिससे संकेत मिलता है कि उसमें सवार लोग बच गए होंगे।

    By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Thu, 08 Feb 2024 05:01 AM (IST)
    Hero Image
    लापता CH-53E सुपर स्टैलियन हेलीकॉप्टर की जानकारी सामने आई है।(फोटो सोर्स: रॉयटर्स)

    एएफपी, वॉशिंगटन। अमेरिका में सुपर स्टैलियन हेलीकॉप्टर अचानक से लापता हो था। हालांकि, बुधवार यूएस मरीन कॉर्प्स ने विमान के मिलने की जानकारी दी। हालांकि, इस हेलीकॉप्टर में सवार पांच नौसैनिक की तलाश अभी भी जारी है।  

    6 फरवरी, 2024 को CH-53E सुपर स्टैलियन हेलीकॉप्टर मरीन क्रीच एयर फोर्स बेस से मरीन कॉर्प्स एयर स्टेशन मिरामार के लिए रवाना हुआ था, लेकिन हेलीकॉप्टर विमान स्टेशन नहीं पहुंचा। अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर को पाइन वैली, कैलिफोर्निया में ढूंढ लिया।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी सवार दलों के जिंदा होने की उम्मीद

    यूएस मरीन कॉर्प्स ने आगे जानकारी दी कि सैन डिएगो काउंटी शेरिफ विभाग और कई संघीय, राज्य और स्थानीय एजेंसियों के समन्वय में विमान चालक दल का पता लगाने के लिए जमीनी और विमानन संपत्तियों का उपयोग कर रहा है। मरीन कॉर्प्स ने हेलीकॉप्टर के साथ अवशेष मिलने का कोई उल्लेख नहीं किया, जिससे संकेत मिलता है कि उसमें सवार लोग बच गए होंगे।

    पिछले साल दुर्घटनाग्रस्त हुआ था वी-22 ऑस्प्रे टिल्ट-रोटर विमान

    पिछले साल नवंबर में जापान के तट पर वी-22 ऑस्प्रे टिल्ट-रोटर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें आठ वायुसैनिकों की मौत हो गई थी।

    यह भी पढ़ें: Helicopter Crash in New Jersey: अमेरिका के न्यू जर्सी में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट और फोटोग्राफर की मौत