Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US News: अमेरिका में क्यों हो रही ड्रग्स से ज्यादा अंडों की तस्करी? कनाडा से खेप भेज रहे स्मगलर, हैरान कर देगी वजह

    Updated: Sun, 09 Mar 2025 12:24 PM (IST)

    अमेरिका में इन दिनों महंगाई काफी ज्यादा है और इस वजह से वहां कुछ चीजों की तस्करीभी काफी ज्यादा हो रही है। अमेरिका-कनाडा बॉर्डर पर बड़ी संख्या में अंडे तस्कर पकड़े जा रहे हैं जिनके ऊपर 300 अमेरिकी डॉलर का फाइन भी लगाया जा रहा है। दरअसल अमेरिका में पिछले साल से ही बर्ड फ्लू काफी ज्यादा फैला हुआ है जिस वजह अंडों की तस्करी हो रही है।

    Hero Image
    अमेरिका में हो रही अंडों की तस्करी (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में इन दिनों महंगाई ने लोगों को परेशान कर दिया है। लोग महंगाई से इतने त्रस्त हैं कि अंडों की तस्करी करने पर भी उतारू हैं। द लॉजिक की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में कनाडा से फेंटानिल ड्रग्स से ज्यागा अंडों की तस्करी हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बर्ड फ्लू की वजह से बढ़ी तस्करी

    संयुक्त राज्य अमेरिका में कनाडा से हो रही अंडों की तस्करी आज के समय में सबसे महंगा अवैध यातायात बन गया है। इसके पीछे का कारण अमेरिका में फैले बर्ड फ्लू को बताया जा रहा है।

    आयात और जब्ती के आधिकारिक आंकड़ों के विश्लेषण के बाद रिपोर्ट में बताया गया कि अमेरिकी कस्टम ऑफिसर्स फेंटानिल ड्रग्स के मुकाबले अंडा समेत कई अन्य पोल्ट्री प्रोडक्ट जब्त कर रहे हैं। हालांकि, अमेरिका और कनाडा के बीच जारी टैरिफ वॉर के सेंटर में फेंटानिल ड्रग्स का जिक्र है।

    तस्करी में आया 36 प्रतिशत का उछाल

    पिछले साल अक्टूबर के महीने से लेकर अभी तक अमेरिका में अंडों की तस्करी करने वालों की संख्या में कथित तौर पर 36 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। दरअसल, बर्ड फ्लू की वजह से कीमतों में काफी उछाल देखने को मिला है।

    रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर 2024 से अब तक अमेरिकी कस्टम्स अधिकारियों ने पक्षी और पोल्ट्री से संबंधित प्रोडक्ट्स की 3768 जब्ती की। इस दौरान पेंट्रनिल ड्रग्स की मात्रा सिर्फ 352 जब्तियां दर्ज की गई।

    तस्करी करने वालों पर लगता है 300 डॉलर का फाइन

    रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में बर्ड फ्लू की बढ़ रही परेशानी के कारण अनप्रोसेस्ड पक्षियों के उत्पाद अवैध हैं और इस दौरान किसी भी व्यक्ति को सीमा पार से अंडों की तस्करी करते पकड़े जाने पर 300 अमेरिकी डॉलर के जुर्माने का सामना करना पड़ता है।

    California Accident: कैलिफोर्निया में तेज रफ्तार का कहर, शोरूम में घुसी बेकाबू कार; 8 लोग घायल