Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Donald Trump को 127 करोड़ देगा न्यूज चैनल, एंकर ने कर दी थी ये गलती

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Sun, 15 Dec 2024 03:09 PM (IST)

    Donald Trump News डोनाल्ड ट्रंप पर एबीसी न्यूज के एंकर द्वारा गलत बयानी करना महंगा पड़ गया है। ट्रंप द्वारा दायर मानहानि मामले में अब चैनल को 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 127.5 करोड़ रुपये देने होंगे। चैनल ने केस को निपटाने पर सहमति जताई है। इस राशि से एक लाइब्रेरी बनाई जाएगी जिसमें जाने का कोई चार्ज नहीं होगा।

    Hero Image
    Donald Trump News एबीसी न्यूज डोनाल्ड ट्रंप के नाम जारी करेगी माफीनामा। (फाइल फोटो)

    एएनआई, वाशिंगटन। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक गलत टिप्पणी करना एबीसी न्यूज को भारी पड़ गया। ट्रंप द्वारा दायर मानहानि मामले में अब चैनल को 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 127.5 करोड़ रुपये देने होंगे। चैनल ने केस को निपटाने पर सहमति जताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस राशि से एक लाइब्रेरी बनाई जाएगी, जो कोई चार्ज नहीं लेगी। 

    एंकर ने किया था ये दावा

    दरअसल, एबीसी न्यूज नेटवर्क के एंकर जॉर्ज स्टीफनपोलस के मार्च 2024 के एक साक्षात्कार में दिए गए बयानों से ये मामला उभरा था। एंकर ने दावा किया था कि ट्रंप को लेखिका ई जीन कैरोल से दुष्कर्म का दोषी पाया गया है।   

    ट्रंप के वकील को भी देगा हर्जाना

    समझौते के हिस्से के रूप में एबीसी न्यूज ट्रंप के वकील की फीस को कवर करने के लिए 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान भी करेगा और माफीनामा जारी करेगा।

    माफीनामा देगा चैनल

    एबीसी न्यूज मुकदमे के समझौते के तहत ऑनलाइन लेख पर एक संपादक के नोट के रूप में माफीनामा जारी करते हुए लिखेगा, 

    एबीसी न्यूज और जॉर्ज स्टीफनपोलस 10 मार्च 2024 को एबीसी के द वीक कार्यक्रम में नैन्सी मेस के साथ साक्षात्कार के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के बारे में दिए गए बयानों पर खेद व्यक्त करते हैं।

    ट्रंप ने किया था केस

    एबीसी न्यूज के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "हमें खुशी है कि दोनों पक्ष अदालत में दाखिल की गई शर्तों पर मुकदमा खारिज करने के लिए एक समझौते पर पहुंच गए हैं।" इस साल की शुरुआत में ट्रंप ने फ्लोरिडा की संघीय अदालत में मानहानि का मुकदमा दायर किया था, जिसमें दावा किया गया था कि स्टीफनपोलस और एबीसी न्यूज ने उनकी प्रतिष्ठा को बर्बाद कर दिया है।