Rahul Gandhi की संसद सदस्यता रद्द होने पर अमेरिकी सांसद रो खन्ना दुखी, PM Modi से की खास अपील

US MP Ro Khanna रो खन्ना ने कहा कि राहुल गांधी की अयोग्यता गांधीवादी दर्शन के साथ गहरा विश्वासघात है। अमेरिकी सांसद ने ट्वीट कर कहा कि यह वह नहीं है जिसके लिए मेरे दादाजी ने अपनी जिंदगी के कई वर्ष जेल में कुर्बान कर दिए थे।