वाशिंगटन, रायटर। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के सदस्य माइकल मैककाल ने रविवार को कहा कि ताइवान को लेकर चीन के साथ अमेरिका के सैन्य संघर्ष की बहुत अधिक आशंका है। इससे पहले एयर मोबिलिटी कमांड के प्रमुख जनरल माइक मिनिहान ने भी अगले दो वर्षों के अंदर चीन के साथ संघर्ष की आशंका जताई थी। उन्होंने कहा कि साल 2024 में अमेरिका और ताइवान में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव का चीन फायदा उठा सकता है।
जल्द हो सकता है चीन के साथ युद्ध
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में विदेश मामलों की समिति के नए अध्यक्ष फाक्स न्यूज संडे से कहा, मैं उम्मीद करता हूं कि माइक मिनिहान गलत हों, लेकिन मुझे लगता है कि माइक ठीक कह रहे हैं। जनरल माइक के विचार पेंटागन का प्रतिनिधित्व नहीं करते, लेकिन इससे पता चलता है कि चीन द्वारा ताइवान पर नियंत्रण स्थापित करने के संभावित प्रयास को लेकर अमेरिकी सेना में शीर्ष स्तर पर कितनी चिंता है। मालूम हो कि चीन ताइवान पर अपना अधिकार जताता रहा है।
अमेरिका को चीन के साथ युद्ध के लिए रहना होगा तैयार
उन्होंने काह कि चीन के साथ युद्ध के लिए हमें तैयार रहना होगा। उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि बाइडन कार्यालय बहुत ही कमजोरी पेश कर रहा है जैसा की उसने अफगानिस्तान के साथ किया था, इसी कमजोरी के कारण राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन पर आक्रमण किया था। माइकल ने अपने साक्षात्कार में कहा कि चीन से युद्ध के संभावनाएं बहुत अधिक है। हम चीन और ताइवान एवं हिंद- प्रशांत में संघर्ष देख सकते हैं।
अमेरिका और ताइवान में होना है राष्ट्रपति का चुनाव
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के सदस्य मैककाल ने कहा कि चीन के साथ अमेरिका का साल 2025 तक युद्ध होगा। उन्होंने कहा कि साल 2024 में अमेरिका और ताइवान दोनों देशों राष्ट्रपति का चुनाव होना है, जो चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग को एक मौका दे सकता है। उन्होंने चिंता व्यक्ता करते हुए कहा कि अमेरिका का चीन के साथ संघर्ष हुआ तो एक सप्ताह के कम समय में ही अमेरिका का सभी सटीक मिसाइल और उन्नत हथियार खत्म हो जाएगी।
यह भी पढ़ें-