वाशिंगटन, एजेंसी। व्हाइट हाउस ने शनिवार को खुलासा किया कि राष्ट्रपति जो बाइडन के डेलावेयर स्थित आवासों से और भी गोपनीय दस्तावेज मिले हैं। इसके साथ ही, डेलावेयर में बाइडन के आवास और वाशिंगटन डीसी में उनके निजी कार्यालय में पाए गए वर्गीकृत दस्तावेजों की कुल संख्या अब लगभग दो दर्जन हो गई है। उधर न्याय विभाग ने मामले की जांच के लिए एक विशेष वकील नियुक्त किया है। व्हाइट हाउस के इस खुलासे के बाद अमेरिका में सियासत भी गरमा गई है।
गैराज से सटे एक कमरे में मिले सिक्रेट दस्तावेज
व्हाइट हाउस के विशेष वकील रिचर्ड सॉबर ने शनिवार को एक बयान में कहा कि बुधवार रात बाइडेन के गैराज से सटे एक कमरे में एक गोपनीय दस्तावेज मिला। सॉबर ने कहा कि वकीलों ने पाया कि दस्तावेज में सुरक्षा मंजूरी नहीं थी, परिणामस्वरूप उन्हें कब्जे में ले लिया गया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने कुल छह पृष्ठों अपने कब्जे में लिया है।
न्याय विभाग को सौंपे गए दस्तावेज
सॉबर ने आगे कहा कि राष्ट्रपति के घर से वकीलों ने जो भी दस्तावेज पाए उन्हें न्याय विभाग को तुरंत दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमने अब पहचान किए गए दस्तावेजों के बारे में विशिष्ट विवरण सार्वजनिक रूप से जारी कर दिए हैं और बताया है कि उनकी पहचान कैसे की गई और वे कहां पाए गए। जबकि इन दस्तावेजों के विवरण और सामग्री ज्ञात नहीं हैं, हालांकि ये दस्तावेज उस अवधि के हैं जब बाइडन 2009 से 2016 तक देश के उपराष्ट्रपति थे।
पहले भी मिल चुके सिक्रेट दस्तावेज
बता दें कि बाइडन के आवास से सबसे पहले 2 नवंबर को सिक्रेट दस्तावेज मिले थे। राष्ट्रपति के वकीलों को 2 नवंबर को वाशिंगटन, डीसी कार्यालय में वर्गीकृत चिह्नों के साथ लगभग 10 दस्तावेज़ मिले, जिसका उपयोग बाइडन ने 2017 से 2019 तक किया जब वह पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय के मानद प्रोफेसर थे। यह मामला सोमवार को प्रकाश में आया और सीबीएस न्यूज द्वारा पहली बार रिपोर्ट किए जाने के बाद व्हाइट हाउस द्वारा इसकी पुष्टि की गई।