VIDEO: अमेरिका ने फिर समंदर में बरसाई आग, वेनेजुएला की बोट पर दागी मिसाइलें
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर वेनेजुएला की नाव पर मिसाइल से हमला किया गया जिसमें तीन लोगों की मौत हुई। ट्रंप ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी में इस्तेमाल हो रही नाव को तबाह कर दिया गया। व्हाइट हाउस ने हमले का वीडियो जारी किया है। एक महीने में यह तीसरा हमला है। इससे पहले 2 सितंबर को हुए हमले में 11 लोगों की मौत हुई थी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर समंदर में वेनेजुएला की वोट को एक बार फिर निशाना बनाया गया है। इस वोट पर दो मिसाइलों से हमला किया गया, जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हुई है। यह एक महीने के अंदर ऐसा तीसरा हमला है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी सेना ने मादक पदार्थों की कथित तस्करी में इस्तेमाल की जा रही वोट पर हमला करके उसे तबाह कर दिया। यह हमला एक ऐसी वोट पर किया गया जो USSOUTHCOM के जिम्मेदारी वाले क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक नामित आतंकवादी संगठन से संबद्ध था। इस हमले का एक वीडियो भी सामने आया है।
हमले का वीडियो आया सामने
समंदर के बीच वेनेजुएला की वोट पर अमेरिकी सेना के हमले का वीडियो सामने आया है। व्हाइट हाउस की ओर से 'एक्स' पर जारी किए गए इस वीडियो में एक तेज रफ्तार हाईस्पीड वोट आगे बढ़ रही है, दो मिसाइलें उसका पीछा करती हैं और सटीक निशाना लगाकर वोट को तबाह कर देती हैं। तेज धमाके के साथ वोट आग के गोले में तब्दील हो जाती है। वोट पर सवार तीन लोग मारे गए और देखते ही देखते पूरी वोट जलकर खाक हो गई।
ON VIDEO: U.S. Military Forces conducted a strike against a designated terrorist organization engaged in narcotrafficking. Intelligence confirmed the vessel was trafficking illicit narcotics and was en route to poison Americans. The strike killed three male narcoterrorists. pic.twitter.com/wjxRRMrxwB
— The White House (@WhiteHouse) September 20, 2025
एक महीने में तीसरा हमला
अमेरिका द्वारा समंदर में स्पीड वोट पर एक महीने में ये तीसरा हमला है। इससे पहले 2 सितंबर को हुए हमले में 11 लोगों की मौत हुई थी। इस हमले के बाद ट्रंप ने कहा, "खुफिया जानकारी ने पुष्टि की है कि जहाज अवैध मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा था और अमेरिकियों को जहर देने के लिए एक ज्ञात मादक पदार्थों की तस्करी वाले मार्ग से गुजर रहा था।"
ट्रंप ने सोमवार को घोषणा की कि अमेरिकी सेना ने कथित तौर पर वेनेजुएला से ड्रग्स ले जा रही एक नाव पर हमला किया है। इस हमले में उसमें सवार तीन लोग भी मारे गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।