US Election: मध्यावधि चुनाव पर बोले राष्ट्रपति जो बाइडन, 'अमेरिका ने साबित किया लोकतंत्र ही हमें बनाता है'
राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि कई डेमोक्रेट उम्मीदवार जीतने में सक्षम नहीं थे लेकिन फिर भी हमने पिछले 40 वर्षों में डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति की तुलना में कम सीटें गंवाई हैं। साथ ही 1986 के बाद से राज्यपालों के लिए हमारे पास सबसे अच्छा मध्यावधि चुनाव था।
वाशिंगटन, एजेंसी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मध्यावधि चुनाव को लोकतंत्र के लिए अच्छा दिन करार दिया और रिपब्लिकन पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि लाल लहर का असर नहीं दिखाई दिया है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने मध्यावधि चुनाव पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हाल के वर्षों में हमारे लोकतंत्र की परीक्षा हुई है, लेकिन अमेरिकी लोगों के वोटों से हमने एक बार फिर साबित कर दिया है कि लोकतंत्र ही हमें बनाता है।
क्या बोले राष्ट्रपति जो बाइडन
राष्ट्रपति जो बाइडन ने आगे कहा कि मध्यावधि चुनाव में रिपब्लिकन को काफी उम्मीदें थी। पूरे परिणाम अभी तक नहीं आए हैं, लेकिन हम जानते हैं, प्रेस और पंडित रेड वेव को लेकर जो भविष्यवाणी कर रहे थे, वे सही साबित नहीं हुए। हालांकि, बाइडन ने यह भी कहा कि डेमोक्रेट्स ने सीटें गंवाई हैं, लेकिन नुकसान कई लोगों की अपेक्षा से कम हुआ है।
हमनें कम सीटें गवाई- राष्ट्रपति जो बाइडन
राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि कई डेमोक्रेट उम्मीदवार जीतने में सक्षम नहीं थे, लेकिन फिर भी हमने पिछले 40 वर्षों में डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति की तुलना में कम सीटें गंवाई हैं। साथ ही, 1986 के बाद से राज्यपालों के लिए हमारे पास सबसे अच्छा मध्यावधि चुनाव था।
डोनाल्ड ट्रंप पर भी किया कटाक्ष
जो बाइडन ने पूर्व पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि उन्हें एक-दूसरे से भिड़ते देखना मजेदार होगा। हालांकि, बाइडन ने कहा कि 2023 की शुरुआत में वह अपना मन बना लेंगे कि क्या वह फिर से चुनाव लड़ेंगे। राष्ट्रपति ने जोर देकर कहा कि वह फिर से दौड़ने का इरादा रखते हैं, लेकिन वह अपने पुन: चुनाव अभियान की घोषणा करने के लिए दबाव महसूस नहीं कर रहे हैं।
डेमोक्रेट व रिपब्लिकन के बीच है कांटे की टक्कर
अमेरिकी संसद के मध्यावधि चुनाव में सत्तारूढ़ डेमोक्रेट व विपक्षी रिपब्लिकन के बीच कांटे की टक्कर है। दोनों ही दल अभी बहुमत से दूर हैं। रिपब्लिकन हफ्तों से 'रेड वेव' के दम पर एकतफा जीत का दावा कर रहे थे, लेकिन ऐसा दिखाई नहीं देता। डेमोक्रेटिक पार्टी को प्रतिनिधि सभा में 176 सीटें मिली हैं जबकि रिपब्लिकन पार्टी को 204 सीटें मिली हैं। बहुमत के लिए 218 सीटों की जरूरत होगी। इस चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी को तीन सीटों का फायदा हुआ है तो डेमोक्रेटिक पार्टी को छह सीटों का नुकसान हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।