Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US Mid Term Election: डेमोक्रेटिक पार्टी ने एरिजोना सीट जीती, नेवादा से उम्मीदें बरकरार

    अमेरिकी संसद के मध्यावधि चुनाव में सत्तारूढ़ डेमोक्रेट व विपक्षी रिपब्लिकन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल है। दोनों ही दल बहुमत से दूर हैं। लेकिन इस बीच डेमोक्रेटिक पार्टी ने एरिजोना सीट जीत ली है। वहीं पार्टी के लिए नेवादा से उम्मीदें बरकरार है।

    By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Sun, 13 Nov 2022 02:12 AM (IST)
    Hero Image
    US Mid Term Election: डेमोक्रेटिक पार्टी ने एरिजोना सीट जीती (फाइल फोटो)

    वाशिंगटन, रायटर। अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार मार्क केली ने एरिजोना सीट जीत ली है। पार्टी को अब नेवादा से बड़ी उम्मीदें हैं। अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट में नियंत्रण को लेकर सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी और विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी में कांटे की टक्कर जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी की 50 सीटें हुई

    सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी की 50 सीटें हो गई हैं। वह बहुमत से केवल एक सीट दूर है। नेवादा में लगभग 97 प्रतिशत वोटों की गिनती हो चुकी है। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार एडम लेक्सेल्ट लगभग 800 वोटों से आगे हैं, लेकिन जिन तीन प्रतिशत वोटों की गिनती नहीं हुई है वह क्षेत्र डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार कैथरीन कोर्टेज का गढ़ माना जाता है।

    Mid Term Election US: पति पर हमले को लेकर परेशान हैं नैंसी, भविष्य को लेकर है दुविधा

    डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए जगी उम्मीदें

    ऐसे में डेमोक्रेटिक पार्टी को उम्मीद है कि जब वहां इन वोटों की गिनती पूरी होगी तो डेमोक्रेटिक पार्टी को जीत मिल जाएगी। दोनों दलों के बीच वोटों का अंतर काफी कम है। नई सीनेट का गठन तीन जनवरी को होगा। 100 सदस्यीय सीनेट में बहुमत के लिए 51 का आंकड़ा चाहिए। प्रतिनिधि सभा के वोटों की गिनती भी जारी है।

    जो बाइडन की पार्टी को मिली 204 सीटें

    इस बीच, संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन पार्टी आगे है। 425 सदस्यीय इस सदन में विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी 211 सीटें जीत गई है। राष्ट्रपति जो बाइडन की पार्टी के खाते में 204 सीटें गई हैं। 20 सीटों पर अभी भी मतगणना चल रही है। सीनेट (बहुमत का आंकड़ा 51, कुल सीट 100) पार्टी, जीते/आगे, गत चुनाव के नतीजे रिपब्लिकन, 49 डेमोक्रेटिक, 50 सीटें।

    US Midterm Election: पहली बार पांच भारतवंशियों ने अमेरिकी चुनाव में हासिल की जीत, कौन-कौन हैं लिस्ट में शामिल

    Ukraine Aid and US: अमेरिकी मध्‍यावधि चुनाव में ट्रंप के इस मांग से क्‍यों बेचैन हुआ यूक्रेन, जानें पूरा मामला