Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाकू से गोदा, आंखें निकालकर लगा खाने...सनकी ने अपने ही भाई का किया कत्ल; मर्डर के बाद लिखी दिल दहला देने वाली कविता

    Updated: Thu, 27 Feb 2025 08:51 PM (IST)

    अमेरिका में एक हैवान ने अपने सगे भाई को चाकू से गोद कर मार डाला और उसकी आंखें नोच कर खा गया। आरोपी ने पालतू बिल्ली को आग के हवाले कर दिया। आरोपी ने हत्या के बाद खुद पुलिस को इसकी सूचना दी। आरोपी स्थानीय स्तर का फुटबॉल खिलाड़ी है। हत्या से कुछ महीने पहले उसने एक कविता लिखा थी जो क्राइम सीन से बिल्कुल मेल खाते थे।

    Hero Image
    आरोपी ने कथित तौर पर अपने भाई की पिटाई की और उसे चाकू से गोद दिया। (फोटो सोर्स- एक्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में 33 साल के एक शख्स ने अपने ही भाई को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि आरोपी आलीशान प्रिंसटन अपार्टमेंट रहता था।

    आरोपी मैथ्यू हर्टगेन ने कथित तौर पर अपने भाई 26 वर्षीय जोसेफ हर्टगेन की पिटाई की और उसे चाकू से गोद दिया, फिर उसकी आंख निकाली और उसे खा गया। उसने कथित तौर पर पालतू बिल्ली को भी आग लगा दी। आरोपी ने हत्या के बाद एक दिल दहला देने वाली कविता भी लिखी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुद फोन कर बुलाई पुलिस

    न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, यह चौंकाने वाला अपराध शनिवार देर रात विदरस्पून स्ट्रीट स्थित मिशेल म्यूज़ अपार्टमेंट परिसर में हुआ। मैथ्यू हर्टगेन ने खुद 911 कॉल किया। इसके बाद अधिकारियों ने जोसेफ हर्टगेन का क्षत-विक्षत शव, खून से सना चाकू, कांटा और प्लेट बरामद की।

    अधिकारियों ने दावा किया है कि आरोपी ने अपने भाई के शव का कुछ हिस्सा खा लिया है। उन्हें बिल्ली के जले हुए अवशेष भी मिले। अधिकारियों ने आरोपी को घटनास्थल पर ही गिरफ़्तार कर लिया। उनका मानना ​​है कि उसने अपने भाई की हत्या करने के लिए ब्लेड और गोल्फ़ क्लब दोनों का इस्तेमाल किया।

    हत्या करने से पहले लिखी थी खौफनाक कविता

    घटना से महीनों पहले आरोपी मैथ्यू हर्टजेन ने फेसबुक पर एक डरावनी कविता पोस्ट की थी, जिसमें चाकुओं, दम घुटने और आंखों से बहते खून के खौफनाक जिक्र थे। कविता में इस्तेमाल किए गए शब्द क्राइम सीन से काफी मिलते-जुलते थे।

    कविता की कुछ लाइनें

    "मैं चाकुओं को तेज़ होते देख सकता हूँ...

    उसकी आँखों से खून बह रहा है...

    वह छटपटा रहा है, और बेदम रहा...

    वह खो गया... वह सो गया... वह दम तोड़ चुका है।"

    एक पुलिस सूत्र ने द न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया, "यह बहुत दुखद है। मैथ्यू हर्टगेन एक आदर्श परिवार से आते थे। कोई भी यह अनुमान नहीं लगा सकता था कि ऐसा कुछ होगा।"

    यह भी पढ़ें: कजिन सिस्टर के साथ लव स्टोरी, रात को 1 ही कमरे में थे दोनों; तभी पहुंच गए मोहल्ले वाले... खुल गई संदूक