Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुद दी मौत को दावत? मेटल चेन पहन MRI रूम में घुसा शख्स, मशीन ने खींचकर तोड़ दी हड्डी पसली

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 10:36 AM (IST)

    न्यूयॉर्क में एक 61 वर्षीय व्यक्ति की एमआरआई स्कैनिंग के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। गले में मोटी मेटल की चेन पहनने के कारण मशीन ने उसे अंदर खींच लिया जिससे गंभीर चोटें आईं। एमआरआई मशीनें शक्तिशाली चुंबकीय क्षेत्र का उपयोग करती हैं इसलिए मरीजों को स्कैन से पहले धातु की चीजें उतारने की सलाह दी जाती है।

    Hero Image
    एमआरआई मशीन में फंसकर शख्स की मौत।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में 61 साल के शख्स की उस वक्त दर्दनाक मौत हो गई, जब स्कैनिंग के दौरान एमआरआई रूम में घुस गया। इस शख्स ने गले में मोटी सी मेटल की चेन पहनी हुई थी, जिसकी वजह से मशीन ने उसे अंदर की ओर खींच लिया। गंभीर चोट आने की वजह से शख्स की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नासाउ काउंटी पुलिस विभाग के मुताबिक, यह घटना न्यूयॉर्क के वेस्टबरी स्थित एक मेडिकल बिल्डिंग में घटी। पुलिस ने बयान में कहा कि यह व्यक्ति स्कैनिंग के दौरान एमआरआई रूम में घुस गया था। पुलिस ने कहा, "पीड़ित ने गले में मोटी मेटल की चेन पहनी हुई थी, जिसकी वजह से वो मशीन की चपेट में आ गया।" शख्स की पहचान कीथ मैकएलिस्टर के रूप में हुई।

    MRI मशीन क्यों बनी मौत की वजह?

    दरअसल, एमआरआई मशीनें डिटेल इमेज बनाने के लिए एक प्रबल चुंबकीय क्षेत्र का इस्तेमाल करती हैं। स्कैनिंग से पहले मरीजों की सलाह दी जाती है कि वे गहने या फिर कोई भी मेटल की चीज उतार कर ही एमआरआई रूमें प्रवेश करें। अमेरिका की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल इमेजिंग एंड बायोइंजीनियरिंग ने चेतावनी दी कि एमआरआई मशीनों में शक्तिशाली चुंबक लगे होते हैं, जो व्हीलचेयर और ऑक्सीजन टैंक समेत मेटल की किसी भी चीज को अपनी तरफ तेजी से खींचते हैं।

    क्या होता है एमआरआई?

    एमआरआई का मतलब मैग्नेटिक रिसोनेंस इमेजिंग स्कैन होता है। ये शरीर के अंदरूनी अंगों और ऊतकों की डिटेल इमेज बनाता है। इसके लिए एमआरआई मशीन मजबूत चुंबकीय क्षेत्र और रेडियो तरंगों का इस्तेमाल करती है। स्कैनिंग में आमतौर पर 15 से 90 मिनट तक लग सकते हैं। ये इस बात पर निर्भर होता है कि शरीर का कौन सा हिस्सा स्कैन किया जाना है और कितनी तस्वीरें ली जानी हैं।

    ये भी पढ़ें: बस तीन दिन फोन न चलाएं तो क्या होगा असर, ब्रेन स्टडी में हुआ हैरान करने वाला खुलासा

    comedy show banner
    comedy show banner