Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भारतीय ग्रीन कार्ड आवेदकों को मिले प्राथमिकता', अमेरिकी सांसदों ने विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को लिखा पत्र

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Sat, 29 Jul 2023 05:46 PM (IST)

    अमेरिका के सांसदों के एक समूह ने जो बाइडन प्रशासन से अपील की है कि ग्रीन कार्ड के लिए भारतीय आवेदकों को प्राथमिकता देने के लिए कदम उठाए जाएं। जिससे इन आवेदकों के लिए 195 वर्ष तक की इंतजार अवधि को कम किया जा सके। सांसद राजा कृष्णमूर्ति के नेतृत्व में 56 सांसदों के द्विदलीय समूह ने इस संबंध में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को पत्र भेजा है।

    Hero Image
    'भारतीय ग्रीन कार्ड आवेदकों को मिले प्राथमिकता', अमेरिकी सांसदों ने विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को लिखा पत्र (फाइल फोटो)

    वाशिंगटन, पीटीआई। अमेरिका के सांसदों (US lawmakers) के एक समूह ने जो बाइडन प्रशासन (Joe Biden Administration) से अपील की है कि ग्रीन कार्ड (US Green Card) के लिए भारतीय आवेदकों को प्राथमिकता देने के लिए कदम उठाए जाएं। जिससे इन आवेदकों के लिए 195 वर्ष तक की इंतजार अवधि को कम किया जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    56 सांसदों के समूह ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र

    सांसद राजा कृष्णमूर्ति और लैरी बुकशॉन के नेतृत्व में 56 सांसदों के द्विदलीय समूह ने इस संबंध में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को पत्र भेजा है। पत्र में अमेरिकी सांसदों ने प्रशासन से ब्यूरो ऑफ कान्सुलर अफेयर्स द्वारा प्रकाशित रोजगार-आधारित वीजा बुलेटिन में रोजगार-आधारित वीजा आवेदन दाखिल करने की सभी तारीखों को वर्तमान के रूप में चिह्नित करने की भी अपील की।

    ग्रीन कार्ड आवंटन को लेकर हर देश के लिए निर्धारित है सीमा

    गौरतलब है कि ग्रीन कार्ड को आधिकारिक तौर पर स्थायी रूप से अमेरिका में निवास का अधिकार माना जाता है। वर्तमान समय में ग्रीन कार्ड आवंटन को लेकर हर देश के लिए सात प्रतिशत की सीमा निर्धारित है। यह भारत जैसे देशों के लिए बेहद परेशानी पैदा कर रही है, जहां से अधिक आवेदक हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि बैकलाग 195 वर्ष तक पहुंच गया है।