Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US News: अमेरिकी सांसद ने पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल को सुनाई खरी खरी, कहा- जैश-ए-मोहम्मद का सफाया करो

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sat, 07 Jun 2025 07:16 AM (IST)

    अमेरिका के एक वरिष्ठ सांसद ब्रैड शेरमैन ने गुरुवार को बिलावल भुट्टो के नेतृत्व वाले पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल से कहा कि उनके देश को घृणित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सफाया करने के लिए वह सब करना चाहिए जो वह कर सकता है। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करने के लिए कहा। पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को शेरमैन से मुलाकात की।

    Hero Image
    अमेरिकी सांसद ने पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल को सुनाई खरी खरी (फोटो- एक्स)

    पीटीआई, वाशिंगटन। अमेरिका के एक वरिष्ठ सांसद ब्रैड शेरमैन ने गुरुवार को बिलावल भुट्टो के नेतृत्व वाले पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल से कहा कि उनके देश को घृणित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सफाया करने के लिए वह सब करना चाहिए जो वह कर सकता है। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करने के लिए कहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को शेरमैन से मुलाकात की

    पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को शेरमैन से मुलाकात की। बाद में अमेरिकी सांसद ने पर पोस्ट में कहा कि उन्होंने पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल के समक्ष आतंकवाद से लड़ाई के महत्व पर जोर दिया, खासकर जैश-ए-मोहम्मद के संबंध में जिसने 2002 में उनके संसदीय क्षेत्र के डेनियल पर्ल की हत्या की थी।

    पर्ल का परिवार उनके ही डिस्ट्रिक्ट में रहता है। आतंकी उमर सईद शेख को वाल स्ट्रीट जर्नल के पत्रकार पर्ल के अपहरण एवं हत्या के लिए दोषी ठहराया गया था।

    शेरमैन ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर सुनाई खरी खरी

    शेरमैन ने पाकिस्तानी दल से यह भी कहा कि उनके देश में धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा महत्वपूर्ण मुद्दा है। पाकिस्तान में रह रहे ईसाई, हिंदू एवं अहमदिया मुस्लिमों को अपनी धार्मिक परंपराओं का पालन करने और हिंसा, प्रताड़ना, भेदभाव या भेदभावपूर्ण न्याय प्रणाली से डरे बिना लोकतांत्रिक प्रणाली में हिस्सा लेने की आजादी होनी चाहिए।

    शेरमैन ने पाकिस्तानी डॉक्टर की रिहाई के बारे में कही ये बात

    शेरमैन ने पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल से आग्रह किया कि वे अपनी सरकार को डॉ. शकील अफरीदी को रिहा करने की आवश्यकता के बारे में बताएं, जो ओसामा बिन लादेन को मारने में अमेरिका की मदद करने के लिए जेल में बंद हैं।

    डॉ. अफरीदी एक पाकिस्तानी डॉक्टर हैं, जिन्होंने लादेन के परिवार के डीएनए नमूने एकत्र करने के लिए खैबर पख्तूनख्वा में पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम चलाने में सीआइए की मदद की थी।

    डॉ. अफरीदी को 33 वर्ष जेल की सजा सुनाई थी

    मई, 2011 में एबटाबाद में लादेन के परिसर पर अमेरिकी कार्रवाई के तुरंत बाद डॉ. अफरीदी को पाकिस्तानी अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया था। 2012 में एक पाकिस्तानी अदालत ने डॉ. अफरीदी को 33 वर्ष जेल की सजा सुनाई थी।

    comedy show banner
    comedy show banner