यूक्रेन में युद्ध की रिपोर्टिंग कर रहे अमेरिकी पत्रकार की रूसी हमले से मौत, टाइम पत्रिका के लिए कर रहे थे काम
Russia Ukraine Crisis 50 वर्षीय रेनाड हाल के हफ्तों में वैश्विक शरणार्थी संकट पर केंद्रित टाइम स्टूडियो के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। टाइम मैगजीन ने अपने बयान में कहा कि हमारा दिल ब्रेंट के सभी प्रियजनों के साथ है।

न्यूयार्क, पीटीआइ। यूक्रेन में युद्ध की रिपोर्टिंग कर रहे एक अमेरिकी पत्रकार ब्रेंट रेनाड की रूसी सेना के हमले में मौत हो गई। वह टाइम पत्रिका के लिए काम कर रहे थे। 50 वर्षीय रेनाड हाल के हफ्तों में वैश्विक शरणार्थी संकट पर केंद्रित टाइम स्टूडियो के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। टाइम मैगजीन ने अपने बयान में कहा कि हमारा दिल ब्रेंट के सभी प्रियजनों के साथ है।
इरपिन शहर में एक चौकी के पास हुई गोलीबारी
दुनियाभर की सबसे कठिन स्टोरी कवर करने वाले रेनाड कीव क्षेत्र में मारे गए और उनके सहयोगी जुआन अर्रेडोंडो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। कीव स्थित एक अस्पताल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें अर्रेडोंडो गाड़ी चला रहे थे, तभी वह इरपिन शहर में एक चौकी के पास गोलाबारी की चपेट में आ गई थी। हालांकि, उन्होंने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि कार के वीडियो की शूटिंग कौन कर रहा था।
अमेरिकी विदेश विभाग ने रविवार को एक बयान में रेनाड की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि हम उनके परिवार को हरसंभव सहायता की पेशकश कर रहे हैं।
गर्दन में गोली लगने से रेनाड की हुई मौत
रेनाड के घायल सहयोगी अर्रेडोंडो ने हमले के घटनाक्रम को लेकर बताया कि हमने इरपिन में पहला पुल पार किया था। हम अन्य शरणार्थियों को कवर करने जा रहे थे, हम एक कार में सवार हो गए। किसी ने हमें दूसरे पुल पर ले जाने की पेशकश की। हमने एक चेकपाइंट पार किया और उन्होंने हम पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। हम जब पीछे की तरफ भागने लगे तो देखा कि रेनाड के गर्दन में गोली लगी और वह घटनास्थल पर ही गिर गए, जबकि हम घायल होने के बावजूद उस जगह से थोड़ा आगे निकल गए।
बता दें कि रूसी हमले में मारे गए अमेरिकी पत्रकार रेनाड 2018 से 2019 तक हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में निमन फाउंडेशन फॉर जर्नलिज्म में फेलो थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।