सोशल मीडिया पर भद पिटवाने के बाद भी नहीं सुधरे ट्रंप के सलाहकार नवारो, भारतीयों पर उतारा गुस्सा
भारत और अमेरिका ने व्यापार वार्ता फिर से शुरू करने का फैसला किया है। राष्ट्रपति ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो ने भारत पर रूसी तेल खरीदने को लेकर नाराजगी जताई है। नवारो ने एक्स पर एक पोल में भारत के भारी टैरिफ से अमेरिकी नौकरियों के खत्म होने का दावा किया जिससे सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हुई।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और अमेरिका ने व्यापार वार्ता को फिर से शुरू करने का फैसला किया है, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो ने हैं कि मानते ही नहीं। उन्होंने एक बार फिर भारत पर रूसी तेल खरीद को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है।
दरअसल, नवारो की नाराजगी भारत के तेल खरीदने तक की सीमित नहीं है, बल्कि उनकी नाराजगी का बड़ा कारण उनके तथ्यों का फैक्ट चैक है, जो उनके द्वारा एक्स पर किए दावों का किया गया।
पीटर नवारो ने 'एक्स' पर एक पोल जनरेट किया जिसमें उन्होंने दावा किया कि अमेरिकी आयातों पर भारत के भारी टैरिफ से अमेरिकी नौकरियां खत्म हो रही हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि नई दिल्ली द्वारा रियायती दरों पर रूसी तेल की खरीद पूरी तरह मुनाफे से प्रेरित थी, और इससे होने वाली आय से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन में युद्ध का वित्तपोषण कर रहे हैं।
उल्टा पड़ा नवारो का दांव
नवारो के ये पोल पूरी तरह उन पर उल्टा पड़ा और ज्यादातर लोगों ने उनकी राय के अपनी असहमति जताई। सोशल मीडिया पर ऑफिशियल बेइज्जती को नवारो सहन नहीं कर पाए तो भारतीयों को निशाने पर लेने लगे।
🧵 India’s keyboard minions are hijacking X’s Community Notes to bury the facts.
They’re furious about losing unfettered access to U.S. markets—even as India, the Maharaja of Tariffs, keeps some of the world’s highest trade barriers. pic.twitter.com/d72WoebqIa
— Peter Navarro (@RealPNavarro) September 9, 2025
नवारो ने एक्स पर लिखा, "भारत के कीबोर्ड चमचे एक्स के कम्युनिटी नोट्स को हाईजैक कर तथ्यों को दबा रहे हैं। वे अमेरिकी बाजारों तक बेरोकटोक पहुंच खोने से नाराज हैं वह भी तब जब टैरिफ के महाराजा भारत ने दुनिया की कुछ सबसे ऊंची व्यापार बाधाएं रखी हैं।"
भारत और अमेरिका व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत- ट्रंप
उनकी यह टिप्पणी ऐसे दिन आई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि भारत और अमेरिका व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखे हुए हैं।
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि वह आने वाले हफ्तों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे दोनों महान देशों के लिए सफल निष्कर्ष पर पहुंचने में कोई कठिनाई नहीं होगी!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।