Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दो अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ...', भारत के खिलाफ ट्रंप का बड़ा एलान; इन देशों की भी बढ़ेगी टेंशन

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Wed, 05 Mar 2025 09:38 AM (IST)

    US Impose Tariff on India राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कई मुद्दों का जिक्र किया। उन्होंने इस दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाई। इसी बीच उन्होंने टैरिफ का जिक्र करते हुए कहा कि भारत हम पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाता है। भारत समेत चीन मेक्सिको और कनाडा समेत कई देशों पर टैरिफ लगाएंगे।

    Hero Image
    अमेरिकी राष्ट्रपति ने 2 अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का एलान कर दिया है।(फोटो सोर्स: एपी)

    रॉयटर्स, वॉशिंगटन। टैरिफ वॉर (Tarrif War) के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Trump) ने आज (05 मार्च) संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। उन्होंने साफतौर पर कहा कि जो देश हम पर जितना टैरिफ लगाएगा, हम उसपर उतना टैरिफ लगाएंगे। इस दौरान ट्रंप ने भारत और चीन का भी जिक्र किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का किया एलान

    उन्होंने कहा कि भारत हम पर 100 प्रतिशत ऑटो टैरिफ लगाता है। भारत समेत चीन मेक्सिको और कनाडा समेत कई देशों पर टैरिफ (US Impose Tariff on India)  लगाएंगे। चीन दोगुना और दक्षिण कोरिया चार गुना ज्यादा टैरिफ लगाता है, जबकि हम उसे सैन्य सहायता देते हैं, लेकिन हम 2 अप्रैल से उस देश पर उतना टैरिफ लगाएंगे, जो देश हम पर जितना टैरिफ लगाता है। बता दें कि इसे रेसिप्रोकल टैरिफ कहा जाता है।

    बता दें कि हाल ही में ट्रंप ने पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान कहा था कि भारत को अमेरिका के पारस्परिक टैरिफ से नहीं बख्शा जाएगा और इस बात पर जोर दिया कि टैरिफ संरचना पर कोई भी मुझसे बहस नहीं कर सकता।

    अमेरिका का मोमेंटम वापस आ गया है: ट्रंप

    बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने संबोधन की शुरुआत America Is Back कहकर किया। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका मोमेंटम वापस आ गया है। हमारी रूह वापस आ गई है। हमारा गौरव वापस आ गया है। हमारा विश्वास लौटा है। अब अमेरिका के लोग अपने सभी सपनों को पूरा कर पाएंगे।

    रोजगार को लेकर क्या बोले ट्रंप?

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "हमारा मानना है कि चाहे आप डॉक्टर हों, अकाउंटेंट हों, वकील हों या एयर ट्रैफिक कंट्रोलर हों, आपको कौशल और योग्यता के आधार पर नियुक्त किया जाना चाहिए, न कि नस्ल या लिंग के आधार पर। सुप्रीम कोर्ट ने एक साहसी और बहुत शक्तिशाली निर्णय में हमें ऐसा करने की अनुमति दी है।"

    ट्रंप ने आगे कहा, "हमने अपने पब्लिक स्कूलों से क्रिटिकल रेस थ्योरी का जहर निकाल दिया है। मैंने एक आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे यह अमेरिकी सरकार की आधिकारिक नीति बन गई है कि केवल दो लिंग हैं, पुरुष और महिला।"

    यह भी पढ़ें: टैरिफ वॉर, थर्ड जेंडर और अंडे... संसद में ट्रंप ने बताया अमेरिका को महान बनाने का प्लान; 10 बड़ी बातें