अमेरिकी संसद की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी के आवास पर हमला, पति घायल, पुलिस कर रही मामले की जांच
अमेरिकी संसद की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी के पति पाल पेलोसी पर शुक्रवार तड़के उनके सैन फ्रांसिस्को स्थित घर में घुसकर एक हमलावर ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया। पाल पर हुए इस हमले के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वाशिंगटन, एपी। अमेरिकी संसद के प्रतिनिधि सभा सदन की चर्चित अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी (Nancy Pelosi) के आवास में एक व्यक्ति ने घुसकर उनके पति पाल पेलोसी (82) पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। पाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पाल को अमेरिका में बड़ा निवेशक माना जाता है। घटना पेलोसी के सैन फ्रांसिस्को स्थित आवास पर शुक्रवार को हुई। घटना के समय पेलोसी आवास में नहीं थीं।
हमलावर को किया गया गिरफ्तार
मालूम हो कि पेलोसी कुछ हफ्ते पहले ताइवान की यात्रा को लेकर खासी चर्चा में रही थीं। पेलोसी के प्रवक्ता ड्रू हैमिल ने बताया है कि हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। हमले के उद्देश्य का पता नहीं चल सका है। मामले की जांच जारी है। प्रवक्ता ने बताया कि स्पीकर और उनका परिवार घटना के बाद तत्काल वहां पहुंचने वाले सुरक्षाकर्मियों और चिकित्सकों का आभारी है।
सांसदों की सुरक्षा पर खतरा बरकरार
घटना से कुछ देर पहले ही पेलोसी सुरक्षा पर यूरोप में हुए एक सम्मेलन में भाग लेकर वाशिंगटन लौटी थीं। शनिवार शाम उन्हें उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेना है। घटना के बाद अमेरिकी सांसदों और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर चर्चा तेज हो गई है। करीब दो साल पहले जिस तरह से संसद भवन कैपिटल में घुसकर हिंसा की गई थी उसके बाद से अमेरिका में सांसदों की सुरक्षा पर खतरा बरकरार है।
जेल की हुई थी सजा
मालूम हो कि 82 साल के पाल पेलोसी को मई में शराब पीकर गाड़ी चलाने का दोषी पाया गया था, जिसके बाद नैंसी के पति को पांच दिन जेल और तीन साल की प्रोबेशन की सजा सुनाई गई थी। पेलेसी पर नापा काउंटी शहर याउंटविले में हुई कार दुर्घटना के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उन पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप लगा था। नैंसी के पति पाल सैन फ्रांसिस्को स्थित एक रियल एस्टेट और उद्यम पूंजी फर्म के मालिक हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।